सतना। पुलिस लाइन में निलंबित हो चुका एक आरक्षक पिस्टल की नोंक पर 30 हजार की अवैध वसूली करते पकड़ा गया है. सुनील कुमार कंजर एक हफ्ते पहले तक गौद थाने में पदस्थ था और यहां वसूली के आरोप में उसे निलंबित किया गया था, अब आरोपी सिविल ड्रेस में अमरपाटन थाना के इटमा कोठार पहुंचा और क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बनकर एक गरीब को लूटने की कोशिश की.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अमरपाटन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया. घटना की रिपोर्ट अमरपाटन थाने में दर्ज कराई गई है. अब पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी.