ETV Bharat / state

सतना में निलंबित आरक्षक अवैध वसूली करते गिरफ्तार, इंस्पेक्टर बनकर कर रहा था वसूली - सतना में अवैध वसूली

सतना में निलंबित आरक्षक 30 हजार की अवैध वसूली करते पकड़ा गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है.

Suspended constable in satna
सतना में निलंबित आरक्षक
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 7:32 PM IST

सतना। पुलिस लाइन में निलंबित हो चुका एक आरक्षक पिस्टल की नोंक पर 30 हजार की अवैध वसूली करते पकड़ा गया है. सुनील कुमार कंजर एक हफ्ते पहले तक गौद थाने में पदस्थ था और यहां वसूली के आरोप में उसे निलंबित किया गया था, अब आरोपी सिविल ड्रेस में अमरपाटन थाना के इटमा कोठार पहुंचा और क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बनकर एक गरीब को लूटने की कोशिश की.

सतना में अवैध वसूली करते पकड़ा गया निलंबित आरक्षक

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अमरपाटन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया. घटना की रिपोर्ट अमरपाटन थाने में दर्ज कराई गई है. अब पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी.

सतना। पुलिस लाइन में निलंबित हो चुका एक आरक्षक पिस्टल की नोंक पर 30 हजार की अवैध वसूली करते पकड़ा गया है. सुनील कुमार कंजर एक हफ्ते पहले तक गौद थाने में पदस्थ था और यहां वसूली के आरोप में उसे निलंबित किया गया था, अब आरोपी सिविल ड्रेस में अमरपाटन थाना के इटमा कोठार पहुंचा और क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बनकर एक गरीब को लूटने की कोशिश की.

सतना में अवैध वसूली करते पकड़ा गया निलंबित आरक्षक

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची अमरपाटन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया. घटना की रिपोर्ट अमरपाटन थाने में दर्ज कराई गई है. अब पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी.

Intro:एंकर --
सतना पुलिस की वर्दी में फिर लगा दाग़. देश भक्ति जन रक्षक की कसमें खाने वाली पुलिस का एक आरक्षक फिर वेनकाब हुया है. जो गरीबो को वर्दी का धौश दिखाकर लूट पाट और अवैध वसूली करता था. पुलिस लाइन में पदस्त आरक्षक 50 किलोमीटर दूर इटमा कोठार पहुच गया और क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर 30 हजार की अवैध वसूली करनी चाही.आरक्षक अपने नापाक इरादों के लिए एक नाबालिक स्कूली छात्रा को ढाल बनाया मगर अपने मंसूबे में कामयाब नही हो सकता.अब आरक्षक पुलिस लाइन से हवालात पहुंच चुका ।

Body:Vo --
लाल जैकिट में खड़ा ये आरक्षक है.सुनील कुमार कंजर जिसके जिम्मे जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. लेकिन ये आरक्षक अवैध वसूली में बदनाम हो चुका. एक हप्ते पूर्व नागौद थाने में पदस्त था और वहां अस्पताल के पास दो बुजुर्ग से वर्दी का धौश दिखाकर लूटने के आरोप लगे. पुलिस तस्दीक में आरोप सही पाया गया और आईजी के निर्देश में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया.लाइन हाजिर ये आरक्षक सिविल ड्रेस में सतना से अमरपाटन थाना के इटमा कोठार पहुचा और क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बन एक गरीब के घर मे दविश दी. एक पिस्टल लेकर आरक्षक ने घर के अंदर कमरे में घुस गया और स्कूली नाबालिक छात्रा जो पठन पाठन कर रही थी. कनपटी में रिवाल्वर तान परिजनों से तीस हजार की मांग की. पैसा न देने पर अवैध गांजा और शराब में फसाने की धमकी दी. अचानक घर मे दाखिल युवक को देख घर के लोग चीखने चिल्लाने लगे और आसपास के लोग भी पहुच गया. आरक्षक पुलिस का रुतवा दिखाकर उच्च अधिकारियों को फोन करने की धमकी देने लगा मगर लोग डरे नही बल्कि जमकर खातिरदारी कर अमरपाटन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुची अमरपाटन पुलिस को ग्रामीणों ने आरक्षक को हवाले किया. घटना की लिखित रिपोर्ट अमरपाटन थाने में दर्ज कराई गई. पुलिस इस मामले में आरक्षक सुनील कुमार कंजर के खिलाफ ipc की धारा 452,386 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया ।
Conclusion:
Byte --
राजेन्द्र मिश्रा -- टीआई अमरपाटन सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.