सतना। सतना जिले के नगरीय निकायों चुनाव को लेकर कांग्रेस व बीजेपी के बीच घमासान चला. सभी ने चुनाव जीतने के अपनी ताकत दिखाई. सतना जिले में अब नगर सरकार के प्रतिनिधि चुने जा चुके हैं. खास बात यह है कि जिलेभर में सबसे कम उम्र की 22 वर्षीय छात्रा भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट नगर परिषद की अध्यक्ष चुनी गईं. अध्यक्ष साधना पटेल बीएलएड की छात्रा हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष साधना चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से बीएलएड की पढ़ाई कर रही हैं.
बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार : बीजेपी समर्थित साधना वार्ड क्रमांक 14 चौबेपुर से पार्षद का चुनाव जीती थीं. इसके बाद बीजेपी ने अध्यक्ष पद के लिए साधना को अपना उम्मीदवार बनाया. जिले के नगरीय निकायों में जीत दर्ज करने वाले अध्यक्ष-उपाध्यक्षों में साधना सबसे कम उम्र की हैं. चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा चित्रकूट में रहा है.
साधना बोली- चित्रकूट का विकास करूंगी : वहीं, कांग्रेस विधायक होने के बावजूद बीजेपी ने चित्रकूट नगर सरकार में अपना परचम लहराया और कांग्रेस के किले को ढहा दिया. चित्रकूट नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष साधना पटेल ने कहा कि नगरवासियों को आभार व्यक्त करना चाहती हूं और जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया है उनकी मैं सेवा करूंगी, जो योजनााएं हैं उनका लाभ दिलाऊंगी. चित्रकूट को पर्यटन स्थल बनाऊंगी. (Student Sadhna Patel elected chairman) (Youngest Chairman in Satna district) (Sadhna Patel elected Chairman Chitrakoot)