सतना। सतना जिले में कांग्रेस पार्टी के बगावत के सुर तेज हो चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सहित दर्जन भर लोगों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने की वजह सतना विधायक को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया जाना है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल के बेटे कांग्रेस सरकार के पूर्व वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री सईद अहमद ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा दे दिया है.
बीएसपी प्रभारी से ली पार्टी की सदस्यता : इसके साथ ही ओबीसी वर्ग के सतना जिलाध्यक्ष गेंदलाल लाल पटेल, पार्षद कुदरत उल्ला बेग के साथ करीब दर्जन भर लोगों ने ली बसपा के प्रदेश प्रभारी से सदस्यता ली है. इस बारे में पूर्व मंत्री सईद अहमद ने बताया कि विगत 70 वर्षों से हमारा पूरा परिवार कांग्रेस पार्टी की सेवा में लगा हुआ है. इसके बावजूद पार्टी ने हमें दरकिनार किया. विधायक को महापौर पद का प्रत्याशी बना दिया.
निकाय चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, सिद्धार्थ मलैया के बाद आधा दर्जन समर्थकों ने दिया इस्तीफा
बीएसपी ने बनाया उम्मीदवार : कांग्रेस के इस फैसले की वजह है कि हम सभी लोगों ने मिलकर इस्तीफा दिया और बसपा के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत के हाथों बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली. वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत ने कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री सईद अहमद को महापौर पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. (Split Satna district Congress) (Congress leaders angry join BSP)