सतना। लॉकडाउन 4.0 में दी गई छूट जिले वासियों पर भारी पड़ सकती है, क्योंकि यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बैंकों के बाहर उमड़ रही लोगों की भीड़ से कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है. वहीं प्रशासन इसे नजरअंदाज करता नजर आ रहा है.
सतना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में अभी कोरोना के 12 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं. यह सभी अभी स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं और इनका उपचारा किया जा रहा है.
सतना जिले में लगातार बढ़ते हुए कोरोना के आंकड़ों के बाद भी लॉकडाउन 4.0 में दी गई छूट में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शहर के बाजारों में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है, बावजूद इसके प्रशासन इस ओर ध्यान नगीं दे रहा है.
सिटी कोतवाली थाने के सामने बने बैंक ऑफ इंडिया में लोगों की भीड़ उमड़ी, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. शहर भर में लोगों की चहल-पहल बराबर बनी हुई है.