सतना। नागौद थाने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लॉकअप के अंदर सो रहे एक आरोपी को सांप ने डंस लिया. आनन फानन में पुलिस कर्मी आरोपी को लेकर नागौद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्रथामिक इलाज के बाद उसे बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल बिरला अस्पताल में युवक का इलाज जारी है. आरोपी खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
बता दें कि, रजनीश चौधरी नाम के इस युवक को पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में हिरासत में लिया था. आरोपी देर रात लॉकअप के अंदर सो रहा था, तभी सांप ने उसे डंस लिया. दरअसल हर बार बरसात के मौसम में नागौद थाना जल मग्न हो जाता है. जिसकी वजह से जीव जंतु का खतरा थाना परिसर में बना रहता है. यह हालत कई वर्षो से हैं, इसके बावजूद भी आज तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया.