सतना। स्मार्ट सिटी सतना शहर के सभी चौराहों पर डामरीकरण का काम किया जा रहा है. डामरीकरण के दौरान शहर में फैल रहा प्रदूषण राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है.
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि डामर बनाने के चलते मशीन में से निकल रहे धुंए से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. धुंआ इतना विकराल है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.
उन्होंने बताया कि डामरीकरण का काम रात के समय में भी हो सकता है. लेकिन इस काम को दिन में किया जा रहा है. जिससे आम लोगों को परेशान हो रही है.