सतना। जब मन हो जज्बा कुछ कर दिखाने का तो हर मुश्किल आसान लगने लगती हैं. सतना के होनहार बच्चों ने साबित कर दिया, स्केटिंग की दुनिया में सतना के 11 बच्चों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने में बड़ी कामयाबी हासिल कर चुके हैं, बच्चों की सफलता से सतना ही नहीं बल्कि पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. खेल की दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाले इन बच्चों ने देश में कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों का प्रोत्साहन करने के लिए एक वीडियो साझा किया है. यह वीडियो बच्चों ने अपने घरों में रहकर ही बनाया है.
सतना के 11 स्केटर्स ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं, बीते वर्ष कर्नाटक में आयोजित टूर्नामेंट के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने कवर किया था. सभी पैमानों पर खरे उतरने के बाद वैभव एकेडमी सतना के 11 स्केटर्स का नाम गिनीज बुक में दर्ज कर लिया गया, बच्चों की यह उपलब्धि से न सिर्फ सतना बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है. इन्हीं बच्चों ने देश में फैली कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स को उत्साहित करने के लिए अपने घरों में रहकर देश के नाम एक वीडियो साझा किया हैय
सतना के ये बच्चे कोरोना महामारी की वजह से बच्चे अपनी प्रतिभा को घर से ही निखार रहे हैं, स्केटिंग करने वाले रिकार्डधारी बच्चे अपने घर में छतों पर हॉल में या घर के सामने ग्राउंड पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं, बच्चों का मानना है कि देश में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी कोरोना वारियर्स के रूप में लगे हुए हैं, उसी तरीके से हम भी अपने घरों में रहकर उनका सहयोग कर रहे हैं. देश इस कोरोना महामारी से जीतेगा और फिर से सब मुस्कुराएगा, इसी इरादे के साथ बच्चों ने अपने कोच के साथ मिलकर एक वीडियो को देश के प्रधानमंत्री की बातों के साथ देश की सेवा में लगे कोरोना वारियर्स के लिए साझा किया है.
बच्चों के माता-पिता भी इनका पूरा सहयोग करते हैं, उनका मानना है कि देश जिस तरीके से कोरोना की जंग जीतने में लगा हुआ है, हमारे बच्चे भी अपनी प्रतिभा के निखार में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आने दे रहे हैं. वे घर पर रहकर ही अपनी पूरी प्रैक्टिस कर रहे हैं. पैरेंट्स का मानना है कि लॉकडाउन किसी की प्रतिभा को रोक नहीं सकता, बस उसका तरीका बदल सकता है.
इस बारे में वैभव स्केटिंग एकेडमी के कोच वैभव अग्रवाल ने बताया कि महामारी से आर्थिक गतिविधियों पर काफी प्रभाव पड़ा है, उसके साथ ही खेल पर भी काफी प्रभाव पड़ा है, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस के जरिए वीडियो कॉलिंग कर हम अपने बच्चों की प्रैक्टिस जारी रखे हुए हैं. इस दौरान हमने एक वीडियो देश के नाम साझा किया है, जिसका उद्देश्य यह है कि हमारे देश में लगे कोरोना वारियर्स के उत्साह में कमी न आए.