सतना। जो पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए बनी है. अगर वही पुलिस उन्हें परेशान करना शुरु कर दे, तो फिर आम आदमी की गुहार कौन सुनेगा. कुछ ऐसा ही मामला सतना जिले के मैहर से सामने आया है. जहां एक एसआई अजय शुक्ला एक लड़की को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था. एसआई से तंग आकर लड़की ने मामले की शिकायत सतना एसपी की है.
पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब एसआई अजय शुक्ला जिले के मैहर थाने में पदस्थ था. उसी वक्त उनके भाई के एटीएम से पैसे निकाले गए थे. जिसकी शिकायत उसके भाई ने एसआई से की थी. इस मामले की जांच पड़ताल में एसआई को छात्रा का नंबर मिल गया. जिसके बाद एसआई ने छात्रा को धमकाना शुरु कर दिया. छात्रा ने जब मामले की शिकायत परिजनों से की थी तो एसआई ने छात्रा को धमकाना और बदनाम करना शुरु कर दिया.
एसआई इस दौरान सारी हदें पार कर दी. छात्रा का कहना जिस लड़के से उसकी शादी होने वाली थी. उसे भी एसआई ने फोन कर धमकाने का काम किया है. छात्रा ने बताया कि उसने मामले की शिकायत मैहर थाने में भी दर्ज कराई थी. लेकिन जब मामले में सुनवाई नहीं हुई तो फिर उसने एसपी से मामले की शिकायत की है.
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि छात्रा ने एसआई के खिलाफ शिकायत की है. जिसके बाद मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी गई है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आए उसके हिसाब से मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.