ETV Bharat / state

अश्लील मैसेज भेजकर छात्रा को धमका रहा SI, एसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता - मैहर

सतना जिले में एक एसआई द्वारा एक छात्रा को धमकाने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत एसपी से की है. छात्रा का कहना है कि एसआई अजय शुक्ला उसे पिछले कई दिनों से परेशान और धमका रहा है.

एसपी ऑफिस सतना
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 5:19 PM IST

सतना। जो पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए बनी है. अगर वही पुलिस उन्हें परेशान करना शुरु कर दे, तो फिर आम आदमी की गुहार कौन सुनेगा. कुछ ऐसा ही मामला सतना जिले के मैहर से सामने आया है. जहां एक एसआई अजय शुक्ला एक लड़की को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था. एसआई से तंग आकर लड़की ने मामले की शिकायत सतना एसपी की है.

छात्रा को परेशान कर रहा एसआई


पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब एसआई अजय शुक्ला जिले के मैहर थाने में पदस्थ था. उसी वक्त उनके भाई के एटीएम से पैसे निकाले गए थे. जिसकी शिकायत उसके भाई ने एसआई से की थी. इस मामले की जांच पड़ताल में एसआई को छात्रा का नंबर मिल गया. जिसके बाद एसआई ने छात्रा को धमकाना शुरु कर दिया. छात्रा ने जब मामले की शिकायत परिजनों से की थी तो एसआई ने छात्रा को धमकाना और बदनाम करना शुरु कर दिया.


एसआई इस दौरान सारी हदें पार कर दी. छात्रा का कहना जिस लड़के से उसकी शादी होने वाली थी. उसे भी एसआई ने फोन कर धमकाने का काम किया है. छात्रा ने बताया कि उसने मामले की शिकायत मैहर थाने में भी दर्ज कराई थी. लेकिन जब मामले में सुनवाई नहीं हुई तो फिर उसने एसपी से मामले की शिकायत की है.


मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि छात्रा ने एसआई के खिलाफ शिकायत की है. जिसके बाद मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी गई है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आए उसके हिसाब से मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

सतना। जो पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए बनी है. अगर वही पुलिस उन्हें परेशान करना शुरु कर दे, तो फिर आम आदमी की गुहार कौन सुनेगा. कुछ ऐसा ही मामला सतना जिले के मैहर से सामने आया है. जहां एक एसआई अजय शुक्ला एक लड़की को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था. एसआई से तंग आकर लड़की ने मामले की शिकायत सतना एसपी की है.

छात्रा को परेशान कर रहा एसआई


पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब एसआई अजय शुक्ला जिले के मैहर थाने में पदस्थ था. उसी वक्त उनके भाई के एटीएम से पैसे निकाले गए थे. जिसकी शिकायत उसके भाई ने एसआई से की थी. इस मामले की जांच पड़ताल में एसआई को छात्रा का नंबर मिल गया. जिसके बाद एसआई ने छात्रा को धमकाना शुरु कर दिया. छात्रा ने जब मामले की शिकायत परिजनों से की थी तो एसआई ने छात्रा को धमकाना और बदनाम करना शुरु कर दिया.


एसआई इस दौरान सारी हदें पार कर दी. छात्रा का कहना जिस लड़के से उसकी शादी होने वाली थी. उसे भी एसआई ने फोन कर धमकाने का काम किया है. छात्रा ने बताया कि उसने मामले की शिकायत मैहर थाने में भी दर्ज कराई थी. लेकिन जब मामले में सुनवाई नहीं हुई तो फिर उसने एसपी से मामले की शिकायत की है.


मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि छात्रा ने एसआई के खिलाफ शिकायत की है. जिसके बाद मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरु कर दी गई है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आए उसके हिसाब से मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर --
सतना जिला पुलिस बल के एस आई अजय शुक्ला ने एक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज और उसे बदनाम करने का आरोप लगाया. पीड़ित छात्रा ने एसआई के खिलाफ कार्रवाई के लिए मैहर थाने में गुहार लगाई लेकिन उसकी कोई सुनवाई ना होने पर छात्रा ने आज एसपी ऑफिस आ कर सतना पुलिस अधीक्षक से न्याय गुहार लगाई. सतना पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच सतना नगर पुलिस अधीक्षक को दी गई और जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई करने की बात कही।


Body:Vo --
सतना जिला पुलिस बल के एस आई अजय शुक्ला जो कि पूर्व में जिले के मैहर थाने में पदस्थ है. जिन्होंने मैहर के भरौली निवासी 22 वर्षीय एक छात्रा के भाई के एटीएम से पैसे निकाल जाने की कारवाही को लेकर उस छात्रा का नंबर लिया था. पूरे मामले की जांच एस आई अजय शुक्ला के पास थे. नंबर मिलने के बाद एसआई द्वारा छात्रा के पास कई बार फोन कॉल किया गया और उसे सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए अश्लील मैसेज भेज कर उसे बदनाम करने और धमकी देने की कोशिश की गई. साथ ही छात्रा की जिस युवक से शादी लगी थी उसे भी छात्रा के खिलाफ भड़काने की कोशिश की गई. पीड़ित छात्रा मैहर थाने में जाकर एसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज की. शिकायत के बाद कोई कार्रवाई न होने पर आज पीड़ित छात्रा सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय और न्याय की गुहार लगाई. इस पूरे मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक द्वारा इसकी जांच नगर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है. इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ अजय शुक्ला के द्वारा पूर्व मेहर थाने अंतर्गत भरौली गांव में एक छात्रा पर अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है इसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे इस पर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।


Conclusion:byte --
छात्रा भरौली मैहर सतना ।
byte --
गौतम सोलंकी -- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.