ETV Bharat / state

रैगांव में शिवराज की चुनावी सभा, दिग्गी पर बोले कुछ ऐसा की लगने लगे ठहाके

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सतना के रैगांव में बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी की चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर कुछ ऐसा तंज कसा कि सभा स्थल पर मौजूद हर कोई ठहाके लगाने लगा.

शिवराज दिग्गी पर बोले कुछ ऐसा की लगने लगे ठहाके
शिवराज दिग्गी पर बोले कुछ ऐसा की लगने लगे ठहाके
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 8:30 PM IST

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना के रैगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कमलनाथ से लेकर दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी पर कई तंज कसे. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खराब सड़कों को लेकर किए गए ट्वीट पर भी सीएम शिवराज ने ऐसा तंज कसा की सभा स्थल में मौजूद हर कोई हंसने लगा.

शिवराज दिग्गी पर बोले कुछ ऐसा की लगने लगे ठहाके

"दिग्विजय सिंह खराब सड़कों पर ट्वीट कर रहे हैं"

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि "दिग्विजय सिंह खराब सड़कों को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. वाह रे दिग्गी राजा तेरे राज में गड्ढों में सड़क थी, कि सड़क में गड्ढा था, कि गड्ढों में गड्ढा था पता ही नहीं चलता था. गाड़ी चलती थी तो सतना से रीवा में देख लो और रीवा से इलाहाबाद चले जाओ, गाड़ी खाए हिचकोले, हड्डी पसली सारे डोले, याद आ गया शंकर भोले, अब वो दिग्गी राजा सड़क पर ट्वीट कर रहे हैं शर्म नहीं आती, अब तो गली मोहल्ले की सड़के खराब हो जाए तो लोग कहते हैं कि सड़कें खराब हैं, पहले तो हाईवे के हाईवे की क्या हालत थी."

"महात्मा गांधी का सपना पूरा करेंगे राहुल गांधी"

सीएम शिवराज ने रैगांव के जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि "कांग्रेस कुछ नहीं कर सकती है. महात्मा गांधी चाहते थे कि कांग्रेस का समापन हो जाए. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने गांधी जी की बात नहीं मानी और राजनीतिक स्वार्थ के चलते कांग्रेस चलाते रहे, लेकिन राहुल गांधी ने कसम खाई है महात्मा गांधी की बात सच करके सांस लेंगे."

मान गए रैगांव के 'बागी'! शिवराज के साथ मंच पर दिखे पुष्पराज बागरी, प्रतिमा को जिताने की अपील की

"कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है"

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि " कांग्रेस ने अच्छी खासी पंजाब की सरकार चल रही थी उसी का कबाड़ा कर दिया, सिद्धू खुद तो डूबे दूसरों को भी ले डूबे. सरकार की सरकार ही डूबा दी, ये रैगांव का भला करेंगे, ये सतना का क्या भला करेंगे, अब ऐसे डूबते जहाज में कोई बैठना चाहेगा. कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे तब कुछ नहीं किया. अब वे क्या सतना का भला करेंगे."

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना के रैगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कमलनाथ से लेकर दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी पर कई तंज कसे. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खराब सड़कों को लेकर किए गए ट्वीट पर भी सीएम शिवराज ने ऐसा तंज कसा की सभा स्थल में मौजूद हर कोई हंसने लगा.

शिवराज दिग्गी पर बोले कुछ ऐसा की लगने लगे ठहाके

"दिग्विजय सिंह खराब सड़कों पर ट्वीट कर रहे हैं"

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि "दिग्विजय सिंह खराब सड़कों को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. वाह रे दिग्गी राजा तेरे राज में गड्ढों में सड़क थी, कि सड़क में गड्ढा था, कि गड्ढों में गड्ढा था पता ही नहीं चलता था. गाड़ी चलती थी तो सतना से रीवा में देख लो और रीवा से इलाहाबाद चले जाओ, गाड़ी खाए हिचकोले, हड्डी पसली सारे डोले, याद आ गया शंकर भोले, अब वो दिग्गी राजा सड़क पर ट्वीट कर रहे हैं शर्म नहीं आती, अब तो गली मोहल्ले की सड़के खराब हो जाए तो लोग कहते हैं कि सड़कें खराब हैं, पहले तो हाईवे के हाईवे की क्या हालत थी."

"महात्मा गांधी का सपना पूरा करेंगे राहुल गांधी"

सीएम शिवराज ने रैगांव के जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि "कांग्रेस कुछ नहीं कर सकती है. महात्मा गांधी चाहते थे कि कांग्रेस का समापन हो जाए. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने गांधी जी की बात नहीं मानी और राजनीतिक स्वार्थ के चलते कांग्रेस चलाते रहे, लेकिन राहुल गांधी ने कसम खाई है महात्मा गांधी की बात सच करके सांस लेंगे."

मान गए रैगांव के 'बागी'! शिवराज के साथ मंच पर दिखे पुष्पराज बागरी, प्रतिमा को जिताने की अपील की

"कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है"

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि " कांग्रेस ने अच्छी खासी पंजाब की सरकार चल रही थी उसी का कबाड़ा कर दिया, सिद्धू खुद तो डूबे दूसरों को भी ले डूबे. सरकार की सरकार ही डूबा दी, ये रैगांव का भला करेंगे, ये सतना का क्या भला करेंगे, अब ऐसे डूबते जहाज में कोई बैठना चाहेगा. कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे तब कुछ नहीं किया. अब वे क्या सतना का भला करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.