ETV Bharat / state

Satna News: 23 साल का युवा बना पार्षद, Congress ने BJP को एकतरफा हराया

सतना में नगरीय निकाय उपचुनाव में 23 साल के युवा ने जीत का परचम फहरा है. पिता की मौत के बाद उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से उतरे सौरभ ने बीजेपी प्रत्याशी को 709 वोटों के अंतर से हरा दिया.

23 year old youth councilor
सतना में 23 साल का युवा बना पार्षद, Congress ने BJP को हराया
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 4:29 PM IST

सतना में 23 साल का युवा बना पार्षद, Congress ने BJP को एकतरफा हराया

सतना। सतना में नगरीय निकाय के उपचुनाव में वार्ड 43 में कांग्रेस को जीत मिली है. बता दें कि यहां से उमेश मलिक ने 17 जुलाई को 2022 पार्षद का चुनाव जीता था. इसके बाद करीब 7 माह तक वह पार्षद पर रहे. 7 माह के अंदर उमेश मालिक का लंबी बीमारी के चलते 26 जनवरी 2023 को निधन हो गया. इसके बाद वार्ड क्रमांक 43 का उपचुनाव तय हुआ. उपचुनाव में मृतक के बेटे सौरभ मलिक उर्फ गोल्डी को कांग्रेस पार्टी ने पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया तो वहीं बीजेपी ने पूर्व में हारे हुए पार्षद पद के प्रत्याशी राजेंद्र दहिया को उम्मीदवार घोषित किया.

दोनों दलों ने लगाया पूरा जोर : दोनों पार्टियों ने उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत लगाकर ताल ठोकी. उपचुनाव का मतदान 13 जून को हुआ और 16 जून को मतगणना पूरी हुई. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 709 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ उर्फ गोल्डी मलिक को 1275 वोट प्राप्त हुए. बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र दहिया को 566 वोट प्राप्त हुए. दोनों ही पार्टियों ने वार्ड के चुनाव को लेकर अपना अपना जोर लगाया था. लेकिन सत्ता में काबिज होने के बाद भी बीजेपी हार गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये जनता की जीत : बता दें कि इन दिनों सतना शहर में बिजली और पानी हर वार्ड की बड़ी समस्या बनी हुई है. वार्ड की जनता शिकवा शिकायत करके थक चुकी है. लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. सत्ता में काबिज लोग भी मौन बैठे रहते हैं. यही वजह है कि आज बीजेपी को एक छोटे से चुनाव में पटखनी खानी पड़ी. जीते प्रत्याशी सौरभ उर्फ गोल्डी मलिक ने बताया कि यह जीत का श्रेय जनता को जाता है, जिन्होंने हम पर भरोसा जताया है, हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि जनता के भरोसे पर हमेशा खरे उतरें.

सतना में 23 साल का युवा बना पार्षद, Congress ने BJP को एकतरफा हराया

सतना। सतना में नगरीय निकाय के उपचुनाव में वार्ड 43 में कांग्रेस को जीत मिली है. बता दें कि यहां से उमेश मलिक ने 17 जुलाई को 2022 पार्षद का चुनाव जीता था. इसके बाद करीब 7 माह तक वह पार्षद पर रहे. 7 माह के अंदर उमेश मालिक का लंबी बीमारी के चलते 26 जनवरी 2023 को निधन हो गया. इसके बाद वार्ड क्रमांक 43 का उपचुनाव तय हुआ. उपचुनाव में मृतक के बेटे सौरभ मलिक उर्फ गोल्डी को कांग्रेस पार्टी ने पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया तो वहीं बीजेपी ने पूर्व में हारे हुए पार्षद पद के प्रत्याशी राजेंद्र दहिया को उम्मीदवार घोषित किया.

दोनों दलों ने लगाया पूरा जोर : दोनों पार्टियों ने उपचुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत लगाकर ताल ठोकी. उपचुनाव का मतदान 13 जून को हुआ और 16 जून को मतगणना पूरी हुई. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को 709 वोटों से हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ उर्फ गोल्डी मलिक को 1275 वोट प्राप्त हुए. बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र दहिया को 566 वोट प्राप्त हुए. दोनों ही पार्टियों ने वार्ड के चुनाव को लेकर अपना अपना जोर लगाया था. लेकिन सत्ता में काबिज होने के बाद भी बीजेपी हार गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये जनता की जीत : बता दें कि इन दिनों सतना शहर में बिजली और पानी हर वार्ड की बड़ी समस्या बनी हुई है. वार्ड की जनता शिकवा शिकायत करके थक चुकी है. लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. सत्ता में काबिज लोग भी मौन बैठे रहते हैं. यही वजह है कि आज बीजेपी को एक छोटे से चुनाव में पटखनी खानी पड़ी. जीते प्रत्याशी सौरभ उर्फ गोल्डी मलिक ने बताया कि यह जीत का श्रेय जनता को जाता है, जिन्होंने हम पर भरोसा जताया है, हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि जनता के भरोसे पर हमेशा खरे उतरें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.