सतना। सीधी में हुए बस हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. कहीं मंत्री खुद चेकिंग कर रहे हैं तो कहीं परिवहन विभाग वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को सतना परिवहन विभाग ने शुक्रवार को शहर में चेकिंग पॉइंट लगाकर ताबड़तोड़ बसों पर कार्रवाई की. जिनमें से 3 बसों का परमिट निरस्त और 2 बसों को जप्त कर थाने में खड़ा कराया गया. विभाग ने बसों से करीब 51 हजार रुपए का राजस्व वसूली की गई.
'53 मौत' पर भी नहीं खुली नींद! परिवहन मंत्री के क्षेत्र में दौड़ रही 'मौत' की बसें
इस कार्रवाई के बाद शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में बस संचालकों की बैठक बुलाई गई. जिसमें पुलिस अधीक्षक, आरटीओ, ट्रैफिक डीएसपी, ट्रैफिक टीआई सहित बस संचालक मौजूद रहे. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी यह निर्देश दिए कि बस के चालक और परिचालक यूनिफार्म पहनेंगे. बसों में ओवर लोड सवारी नहीं होनी चाहिए, बसों की परमिट होनी चाहिए, बसों की हालत जर्जर नहीं होने चाहिए आदि, अगर इन सभी निर्देश का पालन अगर कोई भी बस संचालक नहीं करेगा तो अब कड़ी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.