ETV Bharat / state

तीन दिन बाद ग्रामीणों को जूस पिलाकर SDM ने खत्म कराया अनशन, समस्याएं निपटाने का दिया आश्वासन - सतना एसडीएम

सतना के मझगवां तहसील के पटना कला गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पिछले 3 दिनों से अनशन पर बैठे थे. मझगवां एसडीएम ओम नारायण सिंह रविवार होने के बावजूद अनशन पर बैठे ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन देते हुए जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया.

ग्रामीणों को जूस पिलाकर SDM ने खत्म कराया अनशन
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 5:45 PM IST

सतना| मझगवां तहसील के पटना कला गांव के ग्रामीण पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं. गांव में पानी की किल्लत और सड़कों का अभाव है. इसके अलावा आवास योजना भी बड़ी समस्या है. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद मझगवां के एसडीएम ओम नारायण सिंह रविवार होने के बावजूद अनशन पर बैठे ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

ग्रामीणों को जूस पिलाकर SDM ने खत्म कराया अनशन

क्या है मामला

  • पानी की किल्लत, सड़कों का अभाव और आवास योजना की समस्या को लेकर अनशन कर रहे थे ग्रामीण
  • एसडीएम ओम नारायण सिंह ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया
  • मझगवां एसडीएम ने अनशनकारियों को तीन दिन बाद जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया
  • ग्रामीणों की समस्या के चलते संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी एसडीएम ने निराकरण करने के निर्देश देने के बात कही है.

सतना| मझगवां तहसील के पटना कला गांव के ग्रामीण पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं. गांव में पानी की किल्लत और सड़कों का अभाव है. इसके अलावा आवास योजना भी बड़ी समस्या है. इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद मझगवां के एसडीएम ओम नारायण सिंह रविवार होने के बावजूद अनशन पर बैठे ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है.

ग्रामीणों को जूस पिलाकर SDM ने खत्म कराया अनशन

क्या है मामला

  • पानी की किल्लत, सड़कों का अभाव और आवास योजना की समस्या को लेकर अनशन कर रहे थे ग्रामीण
  • एसडीएम ओम नारायण सिंह ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया
  • मझगवां एसडीएम ने अनशनकारियों को तीन दिन बाद जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया
  • ग्रामीणों की समस्या के चलते संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी एसडीएम ने निराकरण करने के निर्देश देने के बात कही है.
Intro:एंकर इंट्रो ---
सतना सिविल लाइन थाने के सामने जिले के मझगवां तहसील के पटना कला गांव के ग्रामीण पानी की किल्लत को लेकर अनशन में बैठे थे साथ ही इनकी गांव की सड़क आवास योजना की भी कुछ समस्याएं थी । यह अनशन कारी 3 दिन से अनशन पर बैठे थे ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी । इसके चलते आज मझगवां s.d.m. ओम नारायण सिंह रविवार होने के बावजूद भी अनशन कारियों से मिलने पहुंचे और उनके समस्याओं को सुनें और जल्द पूरा करने की बात कही ।


Body:Vo ---
सतना ईटीवी भारत की खबर का असर ।
सतना शहर के सिविल लाइन थाने के सामने पटना कला गांव के ग्रामीणों ने गांव में पानी की किल्लत के साथ सड़क और आवास योजना की परेशानी को चलते अनशन पर बैठे थे । जिसकी खबर ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाई गई थी। खबर के चलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और मझगवां एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ मझगवां रविवार के दिन अवकाश होने के बावजूद अनशन कारियों से मिलने पहुंचे । और अनशन कारियों के मांगों को सुना इसे जल्द पूरा करने की बात कही । आज मझगवां एसडीएम द्वारा अनशन कारियों का अनशन जूस पिला कर समाप्त कर दिया गया है । इनकी समस्याओं के चलते संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निराकरण करने के आदेश देने के बात कही। और सभी समस्याओं को जल्द से जल्द मेरा करने के लिए कहां ।


Conclusion:byte --
ओम नारायण सिंह -- sdm मझगवां सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.