सतना। मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां आरपीएफ पुलिस ने देर रात गोदान एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. युवक के पास एक बैग था. पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने बैग में रखे सामान के बारे में बताने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस उसे आरपीएफ थाने ले आई. जहां उससे पूछताछ की गई और बैग में देखा गया तो उसमें करीब 46 लख रुपए कैश रखे थे. पुलिस ने पैसे बरामद कर लिए और मामले की जांच में जुट गई.
हवाला का आशंका: यात्रा कर रह सतना जिले की आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान गोदान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11056 में चेकिंग के दौरान अभिषेक प्रजापति उम्र 24 वर्ष नामक एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में एक बैग के साथ पकड़ा. दरअसल चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की और उसके बैग के बारे में जानकारी लेना चाही तब युवक कुछ भी कहने से बचने लगा. जैसे ही पुलिस ने बैग को खोलकर चेक किया, तो वह बैग 500 और 200 रुपये के नोटों की गड्डी से भरा हुआ था. पुलिस को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक कहां से और क्यों रकम को ले जा रहा था. आरोपी युवक का कहना है कि वह डिलीवरी का काम करता है. लेकिन उसे खुद नहीं पता की उसे रकम किसको देना है, प्रथम दृष्ट्या यह पैसा हवाला का हो सकता है.
46 लाख रुपए कैश बरामद: इस बारे में आरपीएफ टीआई बप्पन लाल ने बताया कि ''शुक्रवार की रात करीब 8:40 बजे गोदान एक्सप्रेस गाड़ी स्टेशन पर आई थी. इसी दौरान आरपीएफ का स्टाफ ड्यूटी पर तैनात था. ट्रेन के अंदर बी कोच में 46 नंबर बर्थ पर बैठा हुआ एक युवक संदिग्ध नजर आया. उसके पास एक बैग भी था. जब युवक के बैग को चेक करने की बात आरपीएफ के स्टाफ ने की तो वह इनकार करने लगा, तब पुलिस को संदेह हुआ और उसे युवक को बैक के साथ थाने ले आई. बैग में बंडल बंधे हुए थे. जब बंडल को खोला गया तो उसमें कुल 46 लाख रुपए कैश रखे थे. जिसका कोई भी दस्तावेज उसके पास नहीं पाए गए. पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.''