सतना। एक तरफ जहां अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं वहीं उनकी तपोभूमि चित्रकूट में राम वन पथ गमन बनाया जाना है. इस राम वन पथ गमन में प्रदेश के 8 जिलों के 23 स्थलों को विकसित किया जाएगा. इसे लेकर सीएम मोहन यादव चित्रकूट में आज एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं.न्यास की यह पहली बैठक होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी शामिल होंगे.
करोड़ों के विकास कार्य की सौगात
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज धार्मिक नगरी भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंचेंगे. जहां सीएम सबसे पहले मझगंवा विकासखंड के पटना खुर्द ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जिले के लगभग 51 करोड़ रुपये लागत के 38 विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसके अनुसार सतना जिले के 28 करोड़ 10 लाख रुपये लागत के 24 नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण और 22 करोड़ 74 लाख रुपये लागत के 14 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे.
राम वन पथ गमन न्यास की बैठक
सीएम मोहन यादव ग्रामोदय विश्वविद्यालय में राम वन पथ गमन न्यास की पहली बैठक लेंगे. चित्रकूट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न होगी और इस दौरान राम वन पथ गमन का रोड मैप तैयार होगा. बैठक में 5 संभागों के 8 जिलों के 23 स्थलों को विकसित करने का प्लान तैयार होगा. मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन राज्यमंत्री, मुख्य सचिव, विभिन्न विभागों के एसीएस, पीएस सहित पांच संभागों के संभागायुक्त और 8 जिलों के कलेक्टर मौजूद रहेंगे.