ETV Bharat / state

सतना पुलिस ने शुरू किया अभियान "यथार्थ", अफवाहों के खिलाफ लोगों को करेगी जागरुक - एसपी रियाज इकबाल

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अफवाह तंत्र को रोकने के लिए सतना पुलिस ने अभियान "यथार्थ" की शुरूआत की है, जिसके जरिए जिले के गांव, कस्बो और स्कूलों, कॉलेजों में जाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा.

सतना पुलिस ने शुरू किया अभियान "यथार्थ"
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:17 PM IST

सतना। पूरे प्रदेश के साथ सतना में भी मॉब लीचिंग जैसे गंभीर अपराधों की अफवाह सोशल मीडिया में फैलाई जा रही हैं. अफवाहों से होने वाले अपराधों को रोकने के लिए सतना एसपी रियाज इकबाल और एएसपी गौतम सोलंकी के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान "यथार्थ" की शुरुआत की गई है.

सतना पुलिस ने शुरू किया अभियान "यथार्थ"


अभियान कि शुरूआत आदित्य कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को इसके बारे में जानकारी देकर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने की. अभियान "यथार्थ" अगले तीन महीने तक जारी रहेगा और इसके जरिए जिले के सभी गांव, कस्बो और स्कूलों, कॉलेजों में जाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा.


पिछले दिनों रामनगर में मॉब लिंचिंग की खबर सामने आई थी, जिसमें एक मानसिक रूप से विछिप्त युवक से लोगों ने बच्चा चोरी के शक में मारपीट की थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. उस पर मारपीट करने वालों पर पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया था. इसी तरह का दूसरा कोई भी मामला सामने ना आए, इसलिए पुलिस ने अभियान यथार्थ की शुरुआत की है.


एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि सतना जिले में लगातार सोशल मीडिया में झूंठे अपराधों की खबरें फैलाई जा रही है. जिस के छलावे में आकर लोग उसे सच मान जाते हैं और किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे देते हैं. इसके लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इसकी जानकारी देगी. एसपी कहा सभी लोग सच का साथ दें, ताकि कोई बेगुनाह अपराधी न बने और किसी बेगुनाह को अपराधी न समझा जाए.

सतना। पूरे प्रदेश के साथ सतना में भी मॉब लीचिंग जैसे गंभीर अपराधों की अफवाह सोशल मीडिया में फैलाई जा रही हैं. अफवाहों से होने वाले अपराधों को रोकने के लिए सतना एसपी रियाज इकबाल और एएसपी गौतम सोलंकी के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान "यथार्थ" की शुरुआत की गई है.

सतना पुलिस ने शुरू किया अभियान "यथार्थ"


अभियान कि शुरूआत आदित्य कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को इसके बारे में जानकारी देकर पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने की. अभियान "यथार्थ" अगले तीन महीने तक जारी रहेगा और इसके जरिए जिले के सभी गांव, कस्बो और स्कूलों, कॉलेजों में जाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा.


पिछले दिनों रामनगर में मॉब लिंचिंग की खबर सामने आई थी, जिसमें एक मानसिक रूप से विछिप्त युवक से लोगों ने बच्चा चोरी के शक में मारपीट की थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. उस पर मारपीट करने वालों पर पुलिस नें मामला दर्ज कर लिया था. इसी तरह का दूसरा कोई भी मामला सामने ना आए, इसलिए पुलिस ने अभियान यथार्थ की शुरुआत की है.


एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि सतना जिले में लगातार सोशल मीडिया में झूंठे अपराधों की खबरें फैलाई जा रही है. जिस के छलावे में आकर लोग उसे सच मान जाते हैं और किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे देते हैं. इसके लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इसकी जानकारी देगी. एसपी कहा सभी लोग सच का साथ दें, ताकि कोई बेगुनाह अपराधी न बने और किसी बेगुनाह को अपराधी न समझा जाए.

Intro:एंकर --
मॉब लीचिंग को लेकर ईटीवी भारत द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सतना जिले में भी मॉब लीचिंग के जन जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. सतना ईटीवी भारत की पहल के बाद सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान "यथार्थ" की शुरुआत कर दी गई है. इस अभियान के तहत सतना पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेजों गांव कस्बे सभी जगह पहुंचकर जन जागरूकता की जाएगी ।


Body:vo --
पूरे प्रदेश के साथ सतना जिले में भी मॉब लीचिंग जैसे अपराध अपहरण बलात्कार की झूठी रिपोर्ट सोशल मीडिया में अफवाह फैलाना महिला/बालिकाओं एवं नाबालिगों की फोटो सोशल मीडिया में शेयर करना इसको लेकर सतना मैं भी जन जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई. सतना ईटीवी भारत की पहल के बाद सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के नेतृत्व में मॉब लिंचिंग की शुरुआत एक नए तरीके से की गई है. इसमें सतना जिले में जन जागरूकता अभियान "यथार्थ"(सच) के नाम से शुरू कर दी गई है. जिसमें आज सतना के आदित्य कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को इसके बारे में सतना पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी दी.
मॉब लिंचिंग जन जागरूकता अभियान यथार्थ के बारे में सतना पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सतना जिले में लगातार सोशल मीडिया में भ्रामक खबरें फैलाना अपहरण रेप जैसी झूठी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराना इसको लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थी जिसमें कारवाही शुरू कर दी गई है. यही वजह है कि जन जागरूकता अभियान यथार्थ के माध्यम से अब लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी जिससे कि लोग इन सब से बच सकें. हाल ही में सतना जिले के रामनगर में मॉब लिंचिंग की खबर सामने आई थी जिसमें एक मानसिक रूप से विछिप्त युवक को लोगों ने बच्चा चोरी के बारे में उसके साथ जमकर मारपीट की थी जिसका वीडियो वायरल हो गया था जिसमें सतना पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है उसकी कार्रवाई जारी है. इसी तरह अब दूसरा कोई भी मामला सामने ना आए इसको लेकर जिले में मॉब लीचिंग के तहत जन जागरूकता अभियान यथार्थ की शुरुआत कर दी गई. "यथार्थ यानि सच" सभी लोग सच का साथ दें ताकि कोई भी बेगुनाह व्यक्ति अपराध का भागीदार ना बन सके । इस अभियान की शुरुआत आज से कर दी गई है लगातार यह अभियान 3 महीने तक जारी रहेगा और सभी जिले के सभी थाने स्कूलों कॉलेजों गांव कस्बो तक इस अभियान के तहत लोगों को जानकारी दी जाएगी ।


Conclusion:byte --
रियाज़ इक़बाल -- पुलिस अधीक्षक सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.