सतना। कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लॉक डाउन के आदेश हैं, जिसमें रोजमर्रा की वस्तुओं के अलावा सभी व्यापार कार्यभार बंद रखा गया है. लेकिन मध्यप्रदेश के सतना जिले में लोग बेवजह घर से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते लोगों को पुलिस के डंडे खाने के साथ ही उठक-बैठक भी लगाने पड़े.
सतना पुलिस ने जिले के अंदर लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए लोगों को लाठी डंडे मारे और कान पकड़कर उठक बैठक भी लगवाए. सभी को हिदायत भी दी कि बेवजह लोग अपने घरों से न निकले और प्रशासन का समर्थन करें.