सतना। जिले के ताला थाना पुलिस पर सरपंच के साथ मारपीट का आरोप लगा है. मारपीट के बाद घायल सरपंच की इलाज के दौरान रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जेल में बंद गांव के युवक को पैरोल पर छुड़ाने के कागजात बनवाने सरपंच राममिलन कोल थाने गए थे. जहां पर पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में उनके और दो लोगों के साथ रात भर मारपीट की.
- पैरोल के कागजात में दस्तखत कराने गए सरपंच की पुलिस ने की पिटाई
दरअसल सतना जिले के ताला थाने क्षेत्र के ककलपुर ग्राम पंचायत के सरपंच राममिलन कोल के साथ थाने के पुलिसकर्मियों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस की संवेदनहीनता भी सामने आई है. मारपीट के दौरान थाने में ही घायल हुए सरपंच को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराने के बाजाय न्यायालय में पेश किया गया और वहां से सीधे जेल भेज दिया. वहीं अचानक जेल से गंभीर हालत में सरपंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सरपंच की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया. जहां इलाज के दौरान सरपंच राममिलन कोल की मौत हो गई.
- परिजनों ने लगाए सतना पुलिस पर गंभीर आरोप
सरपंच के बड़े भाई ने सतना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही एक युवक किसी अपराध में जेल में बंद है. जिसके पैरोल के लिए कागजात में दस्तखत कराने आरोपी के भाइयों के साथ सरपंच सतना जिले के ताला थाना गए थे. जहां पर टीआई ने 5 हजार रुपए की मांग की. पैसे नहीं देने पर थाना प्रभारी कागजात तैयार करने से मना कर गया. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने जेल में बंद आरोपी के भाई और सरपंच के साथ जमकर मारपीट की, और रात भर थाने में बैठाए रखा. इतना ही नहीं सरपंच के भाई ने पुलिस पर शराब पिलाकर रातभर पीटने का आरोप भी लगाया है.
महिला सरपंच ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, SP को दिया ज्ञापन
- उपचार के दौरान सरपंच की मौत
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने गुंडागर्दी करते हुए सरपंच राममिलन कोल के साथ मारपीट की, और रात भर थाने में बैठाए रखा. जिसके बाद वही से न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया. जेल में उनकी तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान अस्पताल में ही सरपंच की मौत हो गई.