ETV Bharat / state

सर्किट हाऊस के बाहर युवक कांग्रेस का विरोध, ऊर्जा मंत्री से मिलने पर अड़े, पुलिस ने रोका तो शुरू कर दी झूमाझटकी - युवक कांग्रेस की पुलिस से झड़प

सतना के सर्किट हाऊस के बाहर युवक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मुलाकात नहीं होने पर सभी ने विरोध जताया. पुलिस से थोड़ी झूमाझटकी भी हो गई.

सर्किट हाऊस के बाहर युवक कांग्रेस का विरोध
सर्किट हाऊस के बाहर युवक कांग्रेस का विरोध
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 10:30 PM IST

सतना। शहर के सर्किट हाऊस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता हंगामा करने पहुंचे. सभी लोग प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मिलने पहुंचे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. लेकिन कार्यकर्ता हावी होते गए और पुलिस से उनकी थोड़ी झड़प भी हो गई. युवक कांग्रेस ने मंत्री तोमर को काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी. कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भी भेज दिया. वहीं हंगामे पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आपत्ति जताई, और कहा कि जो लोग काले होते हैं वह काले झंडे ही दिखाते हैं.

सर्किट हाऊस के बाहर युवक कांग्रेस का विरोध

बैठक लेने पहुंचे थे ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार को सतना के सर्किट हाउस में विद्युत विभाग की बैठक लेने पहुंचे थे. बैठक के दौरान लंबित प्रकरणों को समीक्षा की गई. वहीं दूसरी ओर युवक कांग्रेस सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री से मिलने के लिए पहुंच गई थी. घंटो बीत जाने के बाद भी उनकी मंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई, सभी भड़क उठे और मंत्री के विरोध में धरने पर बैठ गए. इस दौरान ही पुलिस ने युवा कांग्रेस को बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया.

मंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश

कार्यकर्ताओं को हटाते वक्त काफी तनाव की स्थिति बन गई थी. पुलिस और युवक कांग्रेस के बीच जमकर झूमा-झटकी भी हो गई. वहीं युवा कांग्रेस ने मंत्री को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को घसीट लिया. सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने भेजा गया.

हम लोग विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मिलने आए थे, लेकिन 4 घंटे से इंतजार के बाद भी मंत्री मिलने के लिए तैयार नहीं हुए, हम लोगों को शासन-प्रशासन के दम पर हटाने का प्रयास किया जा रहा है. हम सभी अपनी बात रखने के लिए आए थे, लेकिन सरकार के मंत्री विपक्ष की सुनने के लिए तैयार नहीं हैं.

-युवक कांग्रेस

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

बाबा महाकाल को भस्म आरती के दौरान शुभ मुहूर्त में बांधी जाएगी राखी, बड़े गणेश के लिए देश-विदेश से बहनों ने भेजा रक्षासूत्र

बैठक में ऊर्जा मंत्री ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

सतना के सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत विभाग की बैठक ली. बैठक के दौरान विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई, अधिकारी-कर्मचारियों को सभी प्रकरण पर जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए. इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि बिजली की ऐसी कोई समस्या नहीं है, जो भी समस्याएं हैं उन्हें जल्द ही हल कर दिया जाएगा. वहीं रीवा में एनएसयूआई द्वारा दिखाए गए काले झंडे पर मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो काले होंगे वह काले झंडे ही दिखाएंगे.

सतना। शहर के सर्किट हाऊस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता हंगामा करने पहुंचे. सभी लोग प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मिलने पहुंचे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. लेकिन कार्यकर्ता हावी होते गए और पुलिस से उनकी थोड़ी झड़प भी हो गई. युवक कांग्रेस ने मंत्री तोमर को काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी. कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भी भेज दिया. वहीं हंगामे पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आपत्ति जताई, और कहा कि जो लोग काले होते हैं वह काले झंडे ही दिखाते हैं.

सर्किट हाऊस के बाहर युवक कांग्रेस का विरोध

बैठक लेने पहुंचे थे ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार को सतना के सर्किट हाउस में विद्युत विभाग की बैठक लेने पहुंचे थे. बैठक के दौरान लंबित प्रकरणों को समीक्षा की गई. वहीं दूसरी ओर युवक कांग्रेस सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री से मिलने के लिए पहुंच गई थी. घंटो बीत जाने के बाद भी उनकी मंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई, सभी भड़क उठे और मंत्री के विरोध में धरने पर बैठ गए. इस दौरान ही पुलिस ने युवा कांग्रेस को बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया.

मंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश

कार्यकर्ताओं को हटाते वक्त काफी तनाव की स्थिति बन गई थी. पुलिस और युवक कांग्रेस के बीच जमकर झूमा-झटकी भी हो गई. वहीं युवा कांग्रेस ने मंत्री को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को घसीट लिया. सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने भेजा गया.

हम लोग विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मिलने आए थे, लेकिन 4 घंटे से इंतजार के बाद भी मंत्री मिलने के लिए तैयार नहीं हुए, हम लोगों को शासन-प्रशासन के दम पर हटाने का प्रयास किया जा रहा है. हम सभी अपनी बात रखने के लिए आए थे, लेकिन सरकार के मंत्री विपक्ष की सुनने के लिए तैयार नहीं हैं.

-युवक कांग्रेस

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

बाबा महाकाल को भस्म आरती के दौरान शुभ मुहूर्त में बांधी जाएगी राखी, बड़े गणेश के लिए देश-विदेश से बहनों ने भेजा रक्षासूत्र

बैठक में ऊर्जा मंत्री ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

सतना के सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत विभाग की बैठक ली. बैठक के दौरान विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई, अधिकारी-कर्मचारियों को सभी प्रकरण पर जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए. इस दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि बिजली की ऐसी कोई समस्या नहीं है, जो भी समस्याएं हैं उन्हें जल्द ही हल कर दिया जाएगा. वहीं रीवा में एनएसयूआई द्वारा दिखाए गए काले झंडे पर मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो काले होंगे वह काले झंडे ही दिखाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.