सतना। शहर में नगर निगम द्वारा हनुमान मंदिर के भंडार गृह को हटाने को लेकर लोग सड़क पर उतर आए. नगर निगम के विरोध में युवा कांग्रेस के नेताओं ने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और सद्बुद्धि यज्ञ भी किया. इस दौरान युवा कांग्रेस सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है और अगर आस्था पर ठेस आई तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. इसका परिणाम बहुत बड़ा हो सकता है, इसलिए हमारी चेतावनी है कि इस मंदिर को ठेस पहुंचाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें. (satna youth congress)
वापस लौटा निगम प्रशासन: सतना शहर के बीचो-बीच बने हनुमान चौक में हनुमान मंदिर को हटाने के लिए शुक्रवार की शाम नगर निगम अमला पहुंचा था. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. ये अमला शहर में सुगम यातायात की व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर के भंडारे गृह को हटाने और उस को व्यवस्थित करने के लिए पहुंचा था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध को देखकर निगम अमले को वहां से वापस लौटना पड़ा.
PM Awas Yojana: सतना का एक ऐसा गांव जहां गरीब नहीं बना सकते पीएम आवास, जानें क्या है वजह
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया चालीसा का पाठ: इस घटमनाक्रम के बाद शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अब नगर निगम के विरोध में उतर आए. कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और सद्बुद्धि यज्ञ कर प्रशासन को चेतावनी दी कि निगम प्रशासन भूत पिचास ना बने, मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है. युवा कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो राम के नाम से सरकार चला रहे हैं, वही राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान मंदिर को हटाने का षड्यंत्र रच रहे है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे. (satna congress worker) (nagar nigam satna) (satna youth congress worker oppose nagar nigam) (satna congress worker read hanuman chalisa )