ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मैहर में मां शारदा के मंदिर में माथा टेका, जानें- क्या मांगा वरदान - Deputy CM Rajendra Shukla chitrakoot

मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मैहर पहंचकर मां शारदा देवी की पूजा अर्चना की. इसके अलावा मैहर जिले के विकास को लेकर जिला कलेक्टर से चर्चा की. इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर सतना के लिए रवाना हुए, और सतना से वह चित्रकूट जाएंगे. Deputy CM Rajendra Shukla Satna

MP Deputy CM Rajendra Shukla
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मैहर में मां शारदा के मंदिर में माथा टेका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 1:43 PM IST

सतना दौरे पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

सतना। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का शुक्रवार को मैहर जिले में आगमन हुआ. उप मुख्यमंत्री ट्रेन द्वारा मैहर स्टेशन पहुंचे जहां मैहर विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री मैहर माई शारदा देवी के धाम पहुंचे. मां शारदा देवी के मंदिर में मत्था टेक पूजा अर्चना की. साथ ही प्रदेश एवं विंध्य क्षेत्र की जनता के सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री मैहर से सतना के लिए रवाना हुए.

रास्तेभर में स्वागत : मैहर से लेकर सतना तक उप मुख्यमंत्री का जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कहा कि जल्द ही कुछ ना कुछ निर्णय होगा. इसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी, इसके साथ ही मध्य प्रदेश और विंध्य क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि दिन-रात काम करेंगे और विंध्य क्षेत्र को हिंदुस्तान का सबसे बेहतर क्षेत्र बनाएंगे, इसके बाद उपमुख्यमंत्री सतना से चित्रकूट के लिए रवाना हो गए.

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मैहर में मां शारदा के मंदिर में माथा टेका

ALSO READ:

चित्रकूट पहुंचे : उप मुख्यमंत्री चित्रकूट में श्री बलरामदेसिक संस्कृत विद्यापीठ द्वारा संचालित वैदिक एवं संस्कृत विद्यापीठ का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बता दें कि राजेंद्र शुक्ल को डिप्टी सीएम बनाने से विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर है. विंध्य क्षेत्र के लोग हमेशा से मुख्यमंत्री के रूप में इस इलाके के चेहरे को देखता चाहते हैं. अब डिप्टी सीएम का पद इस इलाके को मिलने से लोग खुश हैं. लोगों को उम्मीद है कि इससे हमारे इलाके का विकास होगा.

सतना दौरे पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

सतना। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का शुक्रवार को मैहर जिले में आगमन हुआ. उप मुख्यमंत्री ट्रेन द्वारा मैहर स्टेशन पहुंचे जहां मैहर विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री मैहर माई शारदा देवी के धाम पहुंचे. मां शारदा देवी के मंदिर में मत्था टेक पूजा अर्चना की. साथ ही प्रदेश एवं विंध्य क्षेत्र की जनता के सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री मैहर से सतना के लिए रवाना हुए.

रास्तेभर में स्वागत : मैहर से लेकर सतना तक उप मुख्यमंत्री का जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कहा कि जल्द ही कुछ ना कुछ निर्णय होगा. इसकी जानकारी मीडिया को दी जाएगी, इसके साथ ही मध्य प्रदेश और विंध्य क्षेत्र के विकास को लेकर कहा कि दिन-रात काम करेंगे और विंध्य क्षेत्र को हिंदुस्तान का सबसे बेहतर क्षेत्र बनाएंगे, इसके बाद उपमुख्यमंत्री सतना से चित्रकूट के लिए रवाना हो गए.

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मैहर में मां शारदा के मंदिर में माथा टेका

ALSO READ:

चित्रकूट पहुंचे : उप मुख्यमंत्री चित्रकूट में श्री बलरामदेसिक संस्कृत विद्यापीठ द्वारा संचालित वैदिक एवं संस्कृत विद्यापीठ का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बता दें कि राजेंद्र शुक्ल को डिप्टी सीएम बनाने से विंध्य क्षेत्र में खुशी की लहर है. विंध्य क्षेत्र के लोग हमेशा से मुख्यमंत्री के रूप में इस इलाके के चेहरे को देखता चाहते हैं. अब डिप्टी सीएम का पद इस इलाके को मिलने से लोग खुश हैं. लोगों को उम्मीद है कि इससे हमारे इलाके का विकास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.