ETV Bharat / state

मैहर जिले में बुजुर्ग गल्ला व्यापारी का अपहरण, अपहरकर्ताओं ने मांगी फिरौती, तलाश में जुटी पुलिस - Maihar latest news

Maihar Kidnapping Case: मैहर जिले में एक बुर्जुग व्यापारी के अपहरण से इलाके में हड़कंप मच गया. अज्ञात कार सवार लोगों ने घर से व्यापारी कर अपहरण किया है. आरोपियों ने परिजनों से फिरौती की भी मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें व्यापारी की तलाश में जुटी हुई हैं.

Kidnapping of elderly businessman in Maihar
मैहर जिले में बुजुर्ग गल्ला व्यापारी का अपहरण
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 3:28 PM IST

मैहर जिले में बुजुर्ग गल्ला व्यापारी का अपहरण

सतना। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के भैंसासुर ग्राम में 65 वर्षीय बुजुर्ग गल्ला व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है. कार से आए कुछ अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग का अपहरण कर लिया. घटना बीते शनिवार शाम की है. मामले में फिरौती की बात आ रही सामने. मामला तूल पकड़ता देख पुलिस अधीक्षक और टीआई रविवार सुबह से पीड़ित के घर पहुंच गए. रीवा रेंज डीआईजी भी पीड़ित के घर पहुंचे है. पुलिस की अलग-अलग टीम बुजुर्ग व्यापारी को तलाशने के लिए रवाना की गई है. पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है.

घर से व्यापारी को उठा ले गए बदमाश: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बीती शाम एक 65 वर्षीय बुजुर्ग दद्दू प्रसाद गुप्ता नामक गल्ला व्यापारी का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. घटना 16 दिसंबर शनिवार देर शाम की है. परिजनों ने मामले की शिकायत मैहर कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर बुजुर्ग गल्ला व्यापारी की तलाश में जुट गई. जानकारी के मुताबिक दद्दू प्रसाद गुप्ता गल्ले के व्यापारी हैं, वर्तमान समय में धान की खरीदी बिक्री जारी है. ऐसा बताया जा रहा है कि व्यापारी के ऊपर अज्ञात लोगों की नजर थी और इसी के चलते व्यापारी का अपहरण किया गया है. लेकिन पुलिस अभी इस पूरे मामले में पर्दा डालते हुए नजर आ रही है.

घटना सा सीसीटीवी फुटेज आया सामने: घटना को लेकर आज रविवार सुबह से ही मैहर के व्यापारी एकत्र होकर लामबंद होने वाले थे, जिसे देखकर मैहर पुलिस अधीक्षक और कोतवाली टीआई व्यापारी के घर पहुंच गए, और पुलिस की टीम व्यापारी के परिजनों, उसके रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच में जुट गई. मामला अपहरण का होने के चलते रीवा रेंज के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला भी घटना स्थल पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी दी. मैहर पुलिस की अलग-अलग टीमें व्यापारी की तलाश में रवाना हो चुकी हैं. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार से व्यापारी का अपहरण करना बताया जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारी की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

Also Read:

अपहरणकर्ताओं ने मांगी फिरौती: मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि ''16 दिसंबर की रात मैहर कोतवाली थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि व्यापारी को घर से अगवा किया गया है, सूचना मिलते ही थाने में मामला दर्ज कर तत्काल पुलिस सर्चिंग में जुट गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. रविवार सुबह मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है परिवारजन और ग्राम वासियों से बातचीत की गई है. पुलिस प्रयास में जुटी हुई है कि शीघ्र व्यापारी की तलाश की जा सके, और घटना की तहत तक पहुंचा जा सके. अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती की भी मांग की गई है. ऐसी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया है और पूरी मुस्तैदी से पुलिस जांच में जुटी हुई है.''

मैहर जिले में बुजुर्ग गल्ला व्यापारी का अपहरण

सतना। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के भैंसासुर ग्राम में 65 वर्षीय बुजुर्ग गल्ला व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है. कार से आए कुछ अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग का अपहरण कर लिया. घटना बीते शनिवार शाम की है. मामले में फिरौती की बात आ रही सामने. मामला तूल पकड़ता देख पुलिस अधीक्षक और टीआई रविवार सुबह से पीड़ित के घर पहुंच गए. रीवा रेंज डीआईजी भी पीड़ित के घर पहुंचे है. पुलिस की अलग-अलग टीम बुजुर्ग व्यापारी को तलाशने के लिए रवाना की गई है. पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी है.

घर से व्यापारी को उठा ले गए बदमाश: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बीती शाम एक 65 वर्षीय बुजुर्ग दद्दू प्रसाद गुप्ता नामक गल्ला व्यापारी का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. घटना 16 दिसंबर शनिवार देर शाम की है. परिजनों ने मामले की शिकायत मैहर कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर बुजुर्ग गल्ला व्यापारी की तलाश में जुट गई. जानकारी के मुताबिक दद्दू प्रसाद गुप्ता गल्ले के व्यापारी हैं, वर्तमान समय में धान की खरीदी बिक्री जारी है. ऐसा बताया जा रहा है कि व्यापारी के ऊपर अज्ञात लोगों की नजर थी और इसी के चलते व्यापारी का अपहरण किया गया है. लेकिन पुलिस अभी इस पूरे मामले में पर्दा डालते हुए नजर आ रही है.

घटना सा सीसीटीवी फुटेज आया सामने: घटना को लेकर आज रविवार सुबह से ही मैहर के व्यापारी एकत्र होकर लामबंद होने वाले थे, जिसे देखकर मैहर पुलिस अधीक्षक और कोतवाली टीआई व्यापारी के घर पहुंच गए, और पुलिस की टीम व्यापारी के परिजनों, उसके रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच में जुट गई. मामला अपहरण का होने के चलते रीवा रेंज के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला भी घटना स्थल पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी दी. मैहर पुलिस की अलग-अलग टीमें व्यापारी की तलाश में रवाना हो चुकी हैं. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार से व्यापारी का अपहरण करना बताया जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारी की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

Also Read:

अपहरणकर्ताओं ने मांगी फिरौती: मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि ''16 दिसंबर की रात मैहर कोतवाली थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि व्यापारी को घर से अगवा किया गया है, सूचना मिलते ही थाने में मामला दर्ज कर तत्काल पुलिस सर्चिंग में जुट गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. रविवार सुबह मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है परिवारजन और ग्राम वासियों से बातचीत की गई है. पुलिस प्रयास में जुटी हुई है कि शीघ्र व्यापारी की तलाश की जा सके, और घटना की तहत तक पहुंचा जा सके. अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती की भी मांग की गई है. ऐसी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया है और पूरी मुस्तैदी से पुलिस जांच में जुटी हुई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.