सतना। तापमान में आई गिरावट के कारण जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरे शहर में चारों तरफ घना कोहरा है. जिससे सतना में जम्मू कश्मीर जैसा नजारा है. वहीं नगर निगम द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई ना ही जिला प्रशासन द्वारा ठंड को लेकर कोई अन्य व्यवस्था की गई.
मौसम विभाग की माने तो पारा 7 डिग्री सेल्सियस नीचे जा चुका है. ऐसे में जमा देने वाली सर्दी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में सुबह 5:00 बजे से बढ़ा कोहरा लगातार गहरा होता जाता है. 10 बजे तक कोहरे की वजह से विजिबिलिटी करीब 30 से 40 मीटर तक रही जाती है.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा स्कूल कॉलेजों के समय का भी बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन जिला कलेक्टर द्वारा बच्चों की आंगनबाड़ी के समय का बदलाव कर दिया गया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सतना नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा जो गरीब तबके के लोगों की व्यवस्थाएं की जाती हैं ठंड को लेकर वह अभी तक नहीं की गई है.