सतना। शहर के रीवा रोड में रविवार की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीएमएस स्कूल के सामने रहवासी इलाके में बने सबसे बड़े छतरपुर फर्नीचर के गोदाम में अचानक आग लग गई (Fire broke out in Satna). आग की घटना को देखकर आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी, जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंच गई और तत्काल आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु कर दिया. मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर आग लगी थी उस गोदाम में काफी मात्रा में फर्नीचर रखा हुआ था, अगर यह आग भयावह रूप लेती तो आसपास के इलाके इसकी चपेट में आ जाते, गनीमत रही कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई, हालांकि इस आग की वजह से गोदाम में रखे लाखों को फर्नीचर जलकर खाक हो गया.
रहवासी इलाके में संचालित हो रहा गोदाम: शहर के अंदर रहवासी इलाके में यह गोदाम बना हुआ है, नगर निगम की अनदेखी की वजह से काफी लंबे समय से यह गोदाम रहवासी इलाके में संचालित हो रहा है. इतनी बड़ा संस्थान होने के बावजूद भी इनके गोदाम में किसी भी प्रकार की कोई फायर सेफ्टी उपकरण नहीं थे, ऐसे में एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है.
गोदाम में नहीं थे फायर सेफ्टी उपकरण: इस आगजनी के बारे में फायर अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि फोन काल के जरिये छतरपुर फर्नीचर के गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तत्काल मौके से दमकल को रवाना किया गया, और करीब ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद 6 दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, इस गोदाम में फायर सुरक्षा के मापदंडों को पूरा नहीं किया गया था, और ना ही कोई उपकरण यहां पर मौजूद थे, आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है, इसकी जांच विभाग द्वारा की जाएगी.
MP Accident News: नेश्नल हाइवे पर टैंकरों में भिड़ंत, रतलाम में धू-धूकर जली प्लास्टिक फैक्ट्री
बीजेपी नेत्री दी दुकान में लगी आग: बुरहानपुर के गुजराती समाज मार्किट में पटेल रतिलाल बोरीवाला (पीआरबी) स्कूल के पहले मंजिल पर स्थित बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष किरण रायकवार की कपड़ों के गोदाम में आग लग गई, पड़ोसियों ने कोतवाली पुलिस और नगर निगम के फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दो फायर फायटर व एक टैंकर की मदद से करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया जा सका. सूचना मिलने पर सांसद प्रतिनिधी गजेंद्र पाटील भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भाजपा नेत्री किरण रायकवार व उनके पुत्र वतन को ढांढस बांधी व नुकसान स्थल को देखा. आग की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बिजली सप्लाय बंद कराई, फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, लेकिन आग में लाखों रूपए के कपडे़ जलकर खाक हो गए.