सतना। जिले में माधवगढ़ स्थित शासकीय विद्यालय के हेड मास्टर के द्वारा छात्रों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. छात्रों का पिटाई करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने हेड मास्टर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने भी हेड मास्टर को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
विद्यालय परिसर में छात्रों से की मारपीटः जानकारी के अनुसार माधवगढ़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में विद्यालय के हेड मास्टर के द्वारा कक्षा आठवीं के छात्रों को पूरे विद्यालय परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर घसीटा और उनके साथ जमकर मारपीट की. दरअसल, छात्र की गलती इतनी थी कि छात्र ने विद्यालय में खड़ी साइकिल की हवा निकल दी थी, जिसकी हेड मास्टर ने इतनी बड़ी सजा दी. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने विद्यालय में पदस्थ हेड मास्टर राजेश त्रिफला को निलंबित कर दिया. वही, आठवीं कक्षा के छात्र के परिजन संबंधित कोलगवां थाने पहुंचकर हेड मास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की और वस्तुस्थिति सही पाए जाने पर हेड मास्टर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के साथ मारपीट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- |
शिक्षक पर एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्जः इस मामले में कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि, ''ग्राम माधवगढ़ के शासकीय विद्यालय में कक्षा आठवीं के छात्र के साथ हेड मास्टर राजेश त्रिपला ने जमकर मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट बच्चे की मां द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है. इसकी जांच संबंधित शिक्षा विभाग द्वारा भी की गई थी, जिसमें वह शिक्षक दोषी पाए गए हैं. मां की रिपोर्ट पर बच्चों का मेडिकल कराया गया और उसके आधार पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है."