सतना। जिले के सभापुर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है जहां कोनैता गांव में अभद्र भाषा का प्रयोग करने से मना करने पर असामाजिक तत्वों ने मलखान सिंह नामक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद घायल अवस्था में युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने हमलावर में एक आरोपी संदीप गौतम नामक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (satna crime news)
Satna Donkey Fair गधा, खच्चर के मेले में शाहरुख, सलमान, कैटरीना का जलवा, मुगल शासक ने की थी शुरुआत
जानकारी के मुताबिक मलखान सिंह के घर के सामने बाइक सवार करीब 4-5 की संख्या में लोग खड़े थे और आपस में गाली गलौज कर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे. जिसपर युवकने घर के बाहर निकल कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने से मना किया. जिससे गुस्साए आरोपियों ने मलखान सिंह पर गोली दाग दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उपचार के दौरान ही मलखान सिंह ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए एक आरोपी संदीप गौतम को हिरासत में ले लिया है वहीं फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है. (criminals shot young man in satna) (satna youth diesafter shot)(satna police arrested accused) (satna murder case)