सतना। सतना में 26 अप्रैल को कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आलाधिकारियों के साथ बैठक के बाद जिले में जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी थी. लेकिन एक इंजीनियर की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगने के बाद देर शाम गृह मंत्रालय भारत सरकार से मिले स्पष्टीकरण अनुसार आदेश वापस ले लिया गया.
गृह मंत्रालय के आदेश:-
- ग्रामीण क्षेत्रों की सभी गैर जरूरी दुकानें नियत समय अनुसार खुलेंगी.
- शहरी क्षत्रों की अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें जो बाजार क्षेत्रों में है वह नहीं खुलेंगी.
- शहरी क्षेत्र की अनावश्यक वस्तुओं की सभी दुकानें जो बाजार क्षेत्र में नहीं है और कॉलोनियों में है वह खुलेंगी.
- आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले के अनुसार सभी क्षेत्रों में खुलेंगी.
दरअसल रीवा में डॉक्टर सिंघल के पॉजिटिव होने पर सतना में अलर्ट किया गया है, क्योंकि डॉक्टर के साले को सतना में आइसोलेट कराया गया है. ग्रीन जोन होने के चलते सतना में शनिवार को कलेक्टर ने सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाजार खुलने के आदेश जारी किए थे. लेकिन रीवा में डॉक्टर सिंघल के कोरोना पॉजिटिव होने से सतना सीमेंट वर्क्स में कार्यरत उनके साले को जिला अस्पताल में आइसोलेट कराए जाने के बाद सतना में अलर्ट हो गया और बाजार खुलने के आदेश 4 घंटे बाद निरस्त कर दिया गया.
रीवा में रहने वाले डॉक्टर सिंघल पिछले दिनों सतना आए थे, उनका साला सतना सीमेंट वर्क्स में इंजीनियर है, डॉक्टर सिंघल अपने साले के सरकारी निवास पर रुके थे. उसके बाद दोनों लोग सोनोग्राफी कराने के लिए दिल्ली गए थे. दिल्ली में डॉक्टर सिंघल के सोनोग्राफी कराने के बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया. इसके बाद यह पता चला कि सतना के निवासी उनके साले भी दिल्ली गए थे. तब सतना में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया. जिले की मेडिकल टीम साले के निवास पर पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल लाकर आइसोलेट करा दिया गया.