सतना। सतना जिले में रोगी कल्याण समिति संगठन ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. रोगी कल्याण समिति संगठन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर 4 दिनों तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं संगठन ने मांगें पूरी ना होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है.
रोगी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं पर काफी असर पड़ रहा है. वहीं कर्मचारियों की मांगे हैं कि उनका वेतन बढ़ाया जाए, साप्ताहिक अवकाश दिया जाए, मृत्यु हो जाने पर परिवार वालों को सहानुभूति राशि और परिवार के एक सदस्य को कार्य में रखा जाए, सभी कर्मचारियों को पीएफ और बीमा की सुविधा दी जाए.
कर्मचारियों का कहना है कि महीने के 7 से 8 हजार वेतन में जीवनयापन करने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सभी कर्मचारी रोगी कल्याण समिति के बैनर तले अभी धरने पर बैठे हैं.