ETV Bharat / state

गड्ढों में तब्दील रीवा-सतना सड़क मार्ग, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - cmo shivangi singh

सतना जिले की अमरपाटन तहसील में सड़को की हालत खराब है. सड़कों में पड़े गहरे गड्डे गंभीर हादसे को न्यौता दे रहे हैं.

रीव-सतना सड़क मार्ग
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:09 PM IST

सतना। जिले की अमरपाटन तहसील की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. सड़कों में गड्ढे हो गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बारिश के समय में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं. फिर भी स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुये है.

गड्ढों में तब्दील हुआ रीवा-सतना सड़क मार्ग

ऐसी ही लापरवाही और भ्रष्टाचार का शहर में बोलबाला है. हाल में ही अमरपाटन नगर परिषद ने करोड़ों रुपए की लागत से रोड सौंदर्यीकरण के लिए डिवाइडर का निर्माण करवाया था. जिसका जमीनी हकीकत में कोई बजूद ही नहीं है. यह निर्माण महज कागजों तक ही सीमित रह गया है.

लोगों का कहना है कि शहर के रीवा-सतना मार्ग में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं. जिसके चलते कई सड़क दुर्घटनांए भी हो चुकीं हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. अमरपाटन सीएमो शिवांगी सिंह ने बताया कि मामले में रोड के ठेकेदार और इंजीनियर को निर्देशित कर दिया गया है. बारिश के बाद रोड का डामलीकरण किया जायेगा.

सतना। जिले की अमरपाटन तहसील की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है. सड़कों में गड्ढे हो गए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बारिश के समय में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं. फिर भी स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुये है.

गड्ढों में तब्दील हुआ रीवा-सतना सड़क मार्ग

ऐसी ही लापरवाही और भ्रष्टाचार का शहर में बोलबाला है. हाल में ही अमरपाटन नगर परिषद ने करोड़ों रुपए की लागत से रोड सौंदर्यीकरण के लिए डिवाइडर का निर्माण करवाया था. जिसका जमीनी हकीकत में कोई बजूद ही नहीं है. यह निर्माण महज कागजों तक ही सीमित रह गया है.

लोगों का कहना है कि शहर के रीवा-सतना मार्ग में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं. जिसके चलते कई सड़क दुर्घटनांए भी हो चुकीं हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. अमरपाटन सीएमो शिवांगी सिंह ने बताया कि मामले में रोड के ठेकेदार और इंजीनियर को निर्देशित कर दिया गया है. बारिश के बाद रोड का डामलीकरण किया जायेगा.

Intro:Sadak

एंकर --
मध्यप्रदेश में कोई भी सरकार आये लेकिन सुविधाओं के नाम पर एक सिगुफ़ा मात्र है. हम बात रहे हैं सतना जिले के सड़क मार्गो की जिनके हालात बद से बदतर हो चुके हैं.पूर्व सीएम ने तो अपने मध्यप्रदेश की सड़कों की तुलना तो अमेरिका की सड़कों से की थी.लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. वर्तमान सीएम की सरकार का में तो अधिकारी, कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है ।

Body:Vo --
सतना जिले के अमरपाटन में सड़कों पर डेढ़ से 2 फिट के गड्ढे हो गए हैं.बरसात के समय मे गुटनो तक पानी सड़को में भर जाता हैं. अमरपाटन नगर परिषद द्वारा रोड सौंदर्यीकरण के लिए डिवाइडर का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से किया गया. लेकिन इसका निर्माण सिर्फ कागजों तक ही सिमित रह गया. और आज तक पूर्ण रूप निर्माण न होने से डिवाइडर का सौंदर्यीकरण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर रह गया. सरकार सड़क मार्ग को सुदृण बनाने के लिए लाख दावे करती हैं.वही इन दावों पोल खुलती नज़र आ रही है.जिले के अमरपाटन की कई प्रमुख सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खस्ताहाल हैं. ये सड़कें शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को चरितार्थ करती हैं. सड़कों में बने गड्ढों में लोग आय दिन घटना दुर्घटना का शिकार होते है. छोटे छोटे बच्चों भी अपनी जान जोखिम में डालकर इसी सड़क से निकलते हैं.अमरपाटन के रीवा सतना मार्ग में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं. इस सड़क से होकर जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन होकर गुजरते हैं. लेकिन किसी के कान में जू तक नहीं रेंगती. ऐसे में लोग भी जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासन को कोसते हैं.वही मीडिया द्वारा जब प्रसाशनिक अधिकारी से इस बारे मे बात की तो उन्होंने ने काम शुरू होने की बात कही.अब इसमें सवाल यह है कि अभी तक सड़क मार्ग में काम क्यू नहीं शुरू कराया गया ।


Conclusion:Byte --
रामप्रकाश -- स्थानीय निवासी अमरपाटन ।
Byte --
मिथलेश तिवारी -- स्थानीय निवासी अमरपाटन ।
Byte --
शिवांगी सिंह -- सीएमओ नगर परिषद अमरपाटन ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.