रीवा: देश में लॉकडाउन जारी है, जिसको देखते हुए आज रीवा रेंज डीआईजी अनिल सिंह सतना जिले के मैहर अमरपाटन थाने अचानक पहुंचे और लॉकडाउन के बारे में अपराध की समीक्षा बैठक भी की. इस मौके में सतना एसपी रियाज़ इकबाल, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी सहित थाना प्रभारी व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा.
इसके साथ ही एसपी ने बीते दिनों अमरपाटन थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे में हुई लूट के मामले पर भी अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश भी दिए.