ETV Bharat / state

इंदौर से सतना लाए दो कैदियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, गरमाई सियासत - Lock Down

सतना जिले में इंदौर से लाए गए दो कैदी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से सियासत गरमा गई है. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कैदियों के सतना भेजे जाने के फैसले पर सवाल उठाया है.

Report of two prisoners brought to Satna from Indore by Corona positive
सतना लाए दो कैदियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 1:46 PM IST

सतना। मध्यप्रदेश में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सतना जिले में इंदौर से लाए गए दो कैदी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से सियासत गरमा गई है. स्थानीय बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने पूछा है कि, इंदौर से दो कैदियों को सतना क्यों भेजा गया जबकि दोनों कोरोना संदिग्ध हैं ?

सतना लाए दो कैदियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

इंदौर जिले के चंदन नगर इलाके में डॉक्टर और पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों को सतना केंद्रीय जेल लाया गया था. दोनों कैदियों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने से सतना जिले में हड़कंप मच चुका है, कैदियों के संपर्क में आने वाले 11 लोगों को जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है. साथ ही जेल परिसर को सील कर दिया गया है.

दोनों कैदियों को सतना से रीवा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है, अब इस रिपोर्ट के आने के बाद सियासत गरमा गया है. सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पूरे मामले पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि, विंध्य क्षेत्र का जो गुनहगार है उसे माफ नहीं किया जाएगा. इंदौर जेल से दो कैदी सतना क्यों भेजे गए, जबकि इंदौर पहले से ही कोरोना की महामारी की चपेट में है.

उन्होंने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन करने वाले चाहे जो अधिकारी हों, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री जी से अपील करता हूं कि, गुनहगारों को बख्शा ना जाए.

सतना। मध्यप्रदेश में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सतना जिले में इंदौर से लाए गए दो कैदी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से सियासत गरमा गई है. स्थानीय बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने पूछा है कि, इंदौर से दो कैदियों को सतना क्यों भेजा गया जबकि दोनों कोरोना संदिग्ध हैं ?

सतना लाए दो कैदियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

इंदौर जिले के चंदन नगर इलाके में डॉक्टर और पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो आरोपियों को सतना केंद्रीय जेल लाया गया था. दोनों कैदियों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने से सतना जिले में हड़कंप मच चुका है, कैदियों के संपर्क में आने वाले 11 लोगों को जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है. साथ ही जेल परिसर को सील कर दिया गया है.

दोनों कैदियों को सतना से रीवा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है, अब इस रिपोर्ट के आने के बाद सियासत गरमा गया है. सतना जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पूरे मामले पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि, विंध्य क्षेत्र का जो गुनहगार है उसे माफ नहीं किया जाएगा. इंदौर जेल से दो कैदी सतना क्यों भेजे गए, जबकि इंदौर पहले से ही कोरोना की महामारी की चपेट में है.

उन्होंने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन करने वाले चाहे जो अधिकारी हों, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री जी से अपील करता हूं कि, गुनहगारों को बख्शा ना जाए.

Last Updated : Apr 13, 2020, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.