सतना। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर खान पर रासुका लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक की ओर से जिला कलेक्टर को भेजे गए प्रस्ताव में कार्रवाई करते हुए रासुका लगा दी गई है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं ब्लैकमेलिंग के आरोपी अतीक मसूरी उर्फ समीर उर्फ सिकंदर खान के मामले पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है, आरोपी के खिलाफ 9 मामले दर्ज हो चुके हैं, आरोपी पर रासुका की कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक रियाज़ इकबाल ने जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा था. इस मामले पर कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आरोपी सिकंदर खान पर रासुका लगाई, आरोपी के अभी सलाखों के पीछे हैं. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
नाबालिक के साथ दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग करने का आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ समीर उर्फ सिकंदर खान के पास बड़े-बड़े नेताओं के लेटर पैड, फर्जी चेक, दो पैन कार्ड, फर्जी पासपोर्ट, गन लाइसेंस, कई लड़कियों से अवैध संबंध, बैंक लॉकर में रजिस्ट्रीया, नगदी, चेक, सीडी भी बरामद हुई थी.