सतना। राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रामखेलावन पटेल अपने निर्वाचन क्षेत्र अमरपाटन पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओ ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जगह-जगह स्वागत किया. मंत्री रामखेलावन पटेल ने सबसे पहले अपने घर पहुंचकर अपने पिता का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बता दें राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल मंत्री बनने के बाद सबसे पहले मां शारदा का आशीर्वाद लेने मैहर पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूजा-पाठ कर शारदा माता का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे अमरपाटन के लिए रवाना हुए थे.
विंध्य का विकास पहली प्राथमिकता
मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री राम खेलवान पटेल ने कहा कि विंध्य का विकास उनकी प्राथमिकता है. साथ ही अपने निर्वाचन क्षेत्र अमरपाटन में विकास कार्यों को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि जैसे ही मंत्रियों को उनके विभाग मिल जाएंगें, तो वे सभी विकासकारी योजनाओं को जमीन पर लागू कराएंगे. वहीं रेत के अवैध उत्खनन को लेकर उन्होंने कहा कि तमाम प्रशासनिक अमले को दुरुस्त करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
अमरपाटन को छठवीं बार मिला मंत्री पद
राज्यमंत्री राम खेलावन पटेल अमरपाटन से दूसरी बार के विधायक हैं. ये पहली बार नहीं है, जब अमरपाटन क्षेत्र को प्रदेश के मंत्रिमंडल में जगह मिली हो. इसके पूर्व बैरिस्टर गुलशेर अहमद, रामहित गुप्ता और कांग्रेस के डॉ राजेंद्र कुमार सिंह भी प्रदेश की कैबिनेट में विंध्य और जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
बैरिस्टर गुलशेर अहमद ने अमरपाटन से मंत्री बनकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल तक का सफर तय किया है. जबकि डॉ राजेंद्र कुमार सिंह प्रदेश की विधानसभा में डिप्टी स्पीकर भी बने हैं. अब अमरपाटन को छठवीं बार राम खेलावन पटेल के रूप में मंत्री मिला है.