सतना। देश के अंदर फैली कोरोना महामारी के बाद टिड्डी दल की आफत और अब गर्मी के मौसम में नौतपा के दिनों में तूफान के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है और खरीदी केंद्रों के बाहर खुले आसमान के नीचे रखा अनाज भी अब भीग कर बर्बाद होने की कगार पर नजर आ रहा है.
बेमौसम बारिश होने से वायरल बीमारियों का भी खतरा बढ़ सकता है, लगातार प्रकृति की अलग-अलग मार से कहीं ना कहीं जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ेगा. नौतपा के दिनों में पारा 45 के पार पहुंच चुका था, लेकिन अब बारिश हो जाने से यह पारा एकदम नीचे जा चुका है.