ETV Bharat / state

बारिश का कहरः सड़क पार करते समय ट्रैक्टर सहित पानी में बहे दो युवक, रेस्क्यू जारी - सतना अपडेट न्यूज

जिले के में लगातार बारिश की वजह से कोटर थाना क्षेत्र दो युवक ट्रैक्टर सहित सड़क पार करते समय रपटे में बह गए. लोगों ने एक युवक को बचाया, वहीं दूसरे की तलाश अभी जारी है. इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए ट्रैक्टर को रपटे से बाहर निकाला गया.

Two youths drowned in water with tractor while crossing road
सड़क पार करते समय ट्रैक्टर सहित पानी में बहे दो युवक
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 5:18 AM IST

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी नदी-नाले और रपटे उफान पर हैं. रविवार दोपहर जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौरा ग्राम बहरा नाले का रपटे में दो युवक विजय परिहार उम्र 18 वर्ष और अतुल मिश्रा उम्र 23 वर्ष दोनों ट्रैक्टर सहित बह गए. यह दोनों तेज बहाव में रपटा पार कर रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक बह गया. बचाव दल युवक की तलाश में जुटा हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मामले को लेकर दुख जताया है.

सड़क पार करते समय ट्रैक्टर सहित पानी में बहे दो युवक

तेज बहाव में पलटा ट्रैक्टर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक ट्रैक्टर पर सवार होकर घर से खेत की ओर जा रहे थे. दोनों जैसे ही बहरा नाले का रपटा पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बीच में पानी का बहाव तेज होने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया. दोनों युवक पानी में बहने लगे. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से विजय परिहार को बचा लिया, लेकिन अतुल मिश्रा पानी का बहाव तेज होने की वजह से दिखाई नहीं दिया.

मध्य प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप! विंध्य में बाढ़ जैसे हालात, कई घर पानी में डूबे

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कोटर पुलिस ने आवागमन को बंद करवाया और होमगार्ड की टीम को सूचना दी गई. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए ट्रैक्टर को बाहर निकलवाया. दूसरे युवक की तलाश के लिए होमगार्ड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- थाना प्रभारी

कोटर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक टैलेंट पटेल ने बताया कि दो युवक घर से ट्रैक्टर सवार होकर खेत की ओर जा रहे थे इसी दौरान बहरा नाले का पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गए. हालांकि एक युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है. वहीं ट्रैक्टर को भी रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाल लिया गया है. आवागमन पूरी तरीके से दोनों ओर से बंद कर दिया गया है, ताकि कोई दूसरी घटना ना हो सके. एसडीआरएफ के टीम को सूचना दे दी गई है.

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी नदी-नाले और रपटे उफान पर हैं. रविवार दोपहर जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौरा ग्राम बहरा नाले का रपटे में दो युवक विजय परिहार उम्र 18 वर्ष और अतुल मिश्रा उम्र 23 वर्ष दोनों ट्रैक्टर सहित बह गए. यह दोनों तेज बहाव में रपटा पार कर रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक बह गया. बचाव दल युवक की तलाश में जुटा हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मामले को लेकर दुख जताया है.

सड़क पार करते समय ट्रैक्टर सहित पानी में बहे दो युवक

तेज बहाव में पलटा ट्रैक्टर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक ट्रैक्टर पर सवार होकर घर से खेत की ओर जा रहे थे. दोनों जैसे ही बहरा नाले का रपटा पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बीच में पानी का बहाव तेज होने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया. दोनों युवक पानी में बहने लगे. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से विजय परिहार को बचा लिया, लेकिन अतुल मिश्रा पानी का बहाव तेज होने की वजह से दिखाई नहीं दिया.

मध्य प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप! विंध्य में बाढ़ जैसे हालात, कई घर पानी में डूबे

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कोटर पुलिस ने आवागमन को बंद करवाया और होमगार्ड की टीम को सूचना दी गई. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए ट्रैक्टर को बाहर निकलवाया. दूसरे युवक की तलाश के लिए होमगार्ड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- थाना प्रभारी

कोटर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक टैलेंट पटेल ने बताया कि दो युवक घर से ट्रैक्टर सवार होकर खेत की ओर जा रहे थे इसी दौरान बहरा नाले का पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गए. हालांकि एक युवक को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है. वहीं ट्रैक्टर को भी रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाल लिया गया है. आवागमन पूरी तरीके से दोनों ओर से बंद कर दिया गया है, ताकि कोई दूसरी घटना ना हो सके. एसडीआरएफ के टीम को सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.