Rahul Gandhi Security Lapse: अक्सर अपने गुस्से के चलते कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रोल हो जाते हैं, इस बार भी कुछ ऐसा हुआ. दरअसल मंगलवार को राहुल गांधी एमपी के शहडोल दौरे पर थे, जहां वे ब्यौहारी में एक जनसभा को संबोधित करने गए थे. इसी दौरान जब वे शहडोल जाते समय सतना पहुंचे तो प्लेन से उतरे, तभी सुरक्षा में चूक होने के कारण राहुल गांधी विफर गए. फिर क्या था राहुल गुस्से में वापस प्लेन में जाकर बैठ गए, फिलहाल अब इसी बात पर राहुल ट्रोल हो रहे हैं. वहीं बीजेपी भी इस मामले में वीडियो शेयर करके राहुल की टांग खींच रही है.
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक: सतना पहुंचे राहुल गांधी जब प्लेन से उतरकर ब्यौहारी जाने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठने जा रहे थे, उसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता को देख खुद के अंदर के उत्साह को रोक ना सके और सभी जाकर राहुल गांधी को बुके देने और माला पहनाने के लिए इकठ्ठा हो गए. हालांकि राहुल ने लोगों से मिलने की कोशिश भी की, लेकिन भीड़ के चलते राहुल को गुस्सा आ गया. बस फिर क्या था राहुल गांधी अपनी सुरक्षा में चूक देख नाराज हो गए और गुस्से में प्लेन में वापस जाकर बैठ गए.
-
कमलनाथ जी देखते रह गये , बुलाते रह गये और राहुल बाबा नाराज़ होकर वापस प्लेन में लौट गये....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महिला नेत्री बेचारी हाथ में बुके लेकर खड़ी ही रह गई...
कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान... pic.twitter.com/g7w2lu5s2R
">कमलनाथ जी देखते रह गये , बुलाते रह गये और राहुल बाबा नाराज़ होकर वापस प्लेन में लौट गये....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 10, 2023
महिला नेत्री बेचारी हाथ में बुके लेकर खड़ी ही रह गई...
कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान... pic.twitter.com/g7w2lu5s2Rकमलनाथ जी देखते रह गये , बुलाते रह गये और राहुल बाबा नाराज़ होकर वापस प्लेन में लौट गये....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 10, 2023
महिला नेत्री बेचारी हाथ में बुके लेकर खड़ी ही रह गई...
कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान... pic.twitter.com/g7w2lu5s2R
कमलनाथ की सलाह पर प्लेन में जाकर बैठे राहुल: राहुल सतना से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत अन्य बड़े कार्यकर्ताओं के साथ हेलीकॉप्टर से ब्यौहारी जाने वाले थे, लेकिन जब राहुल नाराज हुए तो सारे नेता देखते रह गए. हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि राहुल ने भीड़ देखकर कमलनाथ से अपनी नाराजगी सांझा की थी, तो कमलनाथ ने ही उन्हें वापस प्लेन में बैठने की सलाह दी थी. फिलहाल इस मामले पर भाजपा ने भी वीडियो शेयर किया है.
-
चलिये - निकलिये यहाँ से....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चलो- चलो....
कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान...
एक बात तो है मध्यप्रदेश में जो भी कांग्रेस का नेता आता है " चलो-चलो" ज़रूर सीख जाता है... pic.twitter.com/QjaSVzvR6Q
">चलिये - निकलिये यहाँ से....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 10, 2023
चलो- चलो....
कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान...
एक बात तो है मध्यप्रदेश में जो भी कांग्रेस का नेता आता है " चलो-चलो" ज़रूर सीख जाता है... pic.twitter.com/QjaSVzvR6Qचलिये - निकलिये यहाँ से....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 10, 2023
चलो- चलो....
कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान...
एक बात तो है मध्यप्रदेश में जो भी कांग्रेस का नेता आता है " चलो-चलो" ज़रूर सीख जाता है... pic.twitter.com/QjaSVzvR6Q
राहुल गांधी पर बीजेपी हमलावर: बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि "कमलनाथ जी देखते रह गये, बुलाते रह गये और राहुल बाबा नाराज होकर वापस प्लेन में लौट गये.... महिला नेत्री बेचारी हाथ में बुके लेकर खड़ी ही रह गई... कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान..." उन्होंने आगे कहा कि "चलिये - निकलिये यहाँ से.... चलो- चलो.... कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान... एक बात तो है मध्यप्रदेश में जो भी कांग्रेस का नेता आता है " चलो-चलो" ज़रूर सीख जाता है..."