ETV Bharat / state

सतना: बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को पीट- पीटकर किया अधमरा, राइफल- वायरलेस सेट भी छीने - बदमाशों ने राइफल छीना,

सतना के कोलगवां हवाई पट्टी पर ट्रक चालक से लूटपाट कर रहे बदमाशों को रोकने गई पुलिस को पीट-पीटकर किया अधमरा. राइफल- वायरलेस सेट भी छीने.

बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को पीट- पीटकर किया अधमरा
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:55 PM IST

सतना। शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आम जनता के साथ खुद पुलिस भी महफूज नहीं है. मामला सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत हवाई पट्टी का है जहां बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हे अधमरा कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिकर्मियों के राइफल और वायरलेस सेट भी छीन लिये.

सतना में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को पीट- पीटकर किया अधमरा


अपराधियों पर शिकंजा कसने वाली पुलिस खुद बदमाशों के हमले से आज सतना जिला अस्पताल में भर्ती है. कोलगांव थाने में पदस्थ संदीप नामदेव और मनोज सिंह बीती रात बाइक से गस्ती कर रहे थे. इसी दौरान कोलगवां थाना अंतर्गत हवाई पट्टी में ट्रक चालक से लूट पाट होते देख वे उसे बचाने पहुंचे, लेकिन दो पुलिस कर्मियों के बीच 8 की संख्यां में मौजूद शातिर बदमाश विक्की खान और उनके गुर्गों ने उल्टा पुलिस पर ही हमला कर दिया.

बदमाशों ने न सिर्फ पुलिस कर्मियों को पीट पीट कर अधमरा कर दिया बल्कि राइफल और वायरलेस सेट भी लूट ले गए. घायल पुलिस कर्मियों का इलाज सतना अस्पताल में जारी है. वहीं घटना के फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई है.

सतना। शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आम जनता के साथ खुद पुलिस भी महफूज नहीं है. मामला सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत हवाई पट्टी का है जहां बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हे अधमरा कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिकर्मियों के राइफल और वायरलेस सेट भी छीन लिये.

सतना में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को पीट- पीटकर किया अधमरा


अपराधियों पर शिकंजा कसने वाली पुलिस खुद बदमाशों के हमले से आज सतना जिला अस्पताल में भर्ती है. कोलगांव थाने में पदस्थ संदीप नामदेव और मनोज सिंह बीती रात बाइक से गस्ती कर रहे थे. इसी दौरान कोलगवां थाना अंतर्गत हवाई पट्टी में ट्रक चालक से लूट पाट होते देख वे उसे बचाने पहुंचे, लेकिन दो पुलिस कर्मियों के बीच 8 की संख्यां में मौजूद शातिर बदमाश विक्की खान और उनके गुर्गों ने उल्टा पुलिस पर ही हमला कर दिया.

बदमाशों ने न सिर्फ पुलिस कर्मियों को पीट पीट कर अधमरा कर दिया बल्कि राइफल और वायरलेस सेट भी लूट ले गए. घायल पुलिस कर्मियों का इलाज सतना अस्पताल में जारी है. वहीं घटना के फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई है.

Intro:एंकर
अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे है ।कि आम जनता के साथ खुद पुलिस भी महफूज़ नही है ।जी हाँ हम बात कर रहे है सतना की जहाँ बीती रात कोलगवां थाना अंतर्गत हवाई पट्टी में आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर उन्हें अधमरा छोड़ उनकी राइफल और सेट लूट कर लिया । दरसल पुलिस कर्मी गस्त की बाज यूनिट में थे जो देर रात गस्त के दौरान ट्रक चालको लुटता देख बचाने में जुट गए लेकिन अपराधो ने पुलिस पर ही हमला कर दिया ।अपराधी इतने शातिर थे कि पहले सेट और राइफल अपने कब्जे में ले लिया फिर को पुलिस को पीट पीट कर अधमरा कर फरार हो गए है ।दोनो घायल पुलिस कर्मियों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है ।पुलिस आरोपियो की धर पकड़ में जुट गयी है।

Body:Vo --
अपराधियो पर शिकंजा कसने वाली खुद अपराधियो के हमले से आज सतना जिला अस्पताल में भर्ती है ।जाहिर है सतना में अपराधियों के हौसले बुलंद है ।घायल पुलिस कर्मी संदीप नामदेव और मनोज सिंह कोलगवां थाना में पदस्थ है ।बीती रात बाज गस्त में अपनी मोटर साइकिल से ड्यूटी पर थे ।तभी कोलगवां थाना अंतर्गत हवाई पट्टी में ट्रक चालक से लूट पाट होते देख बचाने पहुँचे लेकिन दो पुलिस कर्मियों के बीच 8 की सांख्य में मौजूद शातिर बदमाश विक्की खान और उनके गुर्गों उल्टा पुलिस पर ही भारी पड़ गए ।बदमाशों ने न सिर्फ पुलिस कर्मियों को पीट पीट कर अधमरा कर दिया बल्कि राइफल और सेट भी लूट ले गए ।घायल पुलिस कर्मियों का इलाज सतना अस्पताल में जारी है ।वही घटना के फरार अपराधियो की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई है ।

Conclusion:Byte --
रियाज इकबाल -- पुलिस अधीक्षक सतना । 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.