सतना। सतना केंद्रीय जेल पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है. एक वीडियो वायरल होने के बाद जेल सुरक्षा पर फिर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो में कैदी अधिकारियों के बंगले में सामान शिफ्ट कर रहे हैं. जिससे केंद्रीय जेल की सुरक्षा की पोल खुल रही है.
खास बात ये है कि अधिकारी इस वीडियो के सामने आने की बात तो स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन ऐसे किसी भी वीडियो के होने से इनकार कर रहे हैं. वीडियो में कैदी जेल से बाहर जेल कर्मचारियों के आवास में काम करते दिख रहे हैं. जिसमें सीसी रोड किनारे बने जेलर के मकान में कैदी जाते दिख रहे हैं.
इस मकान में एक या दो नहीं बल्कि 6 कैदी पुलिसवालों के साथ मकान में जाते दिख रहे हैं. वीडियो में एक कैदी और एक पुलिस वाला आगे चल रहा है. बाकी के 6 कैदी किसी बॉक्सनुमा सामान लेकर एक मकान के अंदर जा रहे हैं. ये जेल क्षमता से ज्यादा कैदी रखने, बीते एक महीने में 3 कैदियों की मौत और एक सजायाफ्ता कैदी को बिना आदेश छोड़ने को लेकर पहले से ही सुर्खियों में रहा है.