ETV Bharat / state

जेलर का सामान शिफ्ट कराने के लिये 6 कैदियों को निकाला गया बाहर, वीडियो वायरल

सतना केंद्रीय जेल में बंद कैदियों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें छह कैदी पुलिसवालों के साथ कुछ सामान लेकर जेल अधिकारी के मकान में जाते हैं.

अधिकारी के घर सामान रखते कैदी
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 9:59 PM IST

सतना। सतना केंद्रीय जेल पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है. एक वीडियो वायरल होने के बाद जेल सुरक्षा पर फिर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो में कैदी अधिकारियों के बंगले में सामान शिफ्ट कर रहे हैं. जिससे केंद्रीय जेल की सुरक्षा की पोल खुल रही है.


खास बात ये है कि अधिकारी इस वीडियो के सामने आने की बात तो स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन ऐसे किसी भी वीडियो के होने से इनकार कर रहे हैं. वीडियो में कैदी जेल से बाहर जेल कर्मचारियों के आवास में काम करते दिख रहे हैं. जिसमें सीसी रोड किनारे बने जेलर के मकान में कैदी जाते दिख रहे हैं.

कैदी कर रहे अधिकारी के घर सामान शिफ्ट


इस मकान में एक या दो नहीं बल्कि 6 कैदी पुलिसवालों के साथ मकान में जाते दिख रहे हैं. वीडियो में एक कैदी और एक पुलिस वाला आगे चल रहा है. बाकी के 6 कैदी किसी बॉक्सनुमा सामान लेकर एक मकान के अंदर जा रहे हैं. ये जेल क्षमता से ज्यादा कैदी रखने, बीते एक महीने में 3 कैदियों की मौत और एक सजायाफ्ता कैदी को बिना आदेश छोड़ने को लेकर पहले से ही सुर्खियों में रहा है.

सतना। सतना केंद्रीय जेल पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है. एक वीडियो वायरल होने के बाद जेल सुरक्षा पर फिर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो में कैदी अधिकारियों के बंगले में सामान शिफ्ट कर रहे हैं. जिससे केंद्रीय जेल की सुरक्षा की पोल खुल रही है.


खास बात ये है कि अधिकारी इस वीडियो के सामने आने की बात तो स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन ऐसे किसी भी वीडियो के होने से इनकार कर रहे हैं. वीडियो में कैदी जेल से बाहर जेल कर्मचारियों के आवास में काम करते दिख रहे हैं. जिसमें सीसी रोड किनारे बने जेलर के मकान में कैदी जाते दिख रहे हैं.

कैदी कर रहे अधिकारी के घर सामान शिफ्ट


इस मकान में एक या दो नहीं बल्कि 6 कैदी पुलिसवालों के साथ मकान में जाते दिख रहे हैं. वीडियो में एक कैदी और एक पुलिस वाला आगे चल रहा है. बाकी के 6 कैदी किसी बॉक्सनुमा सामान लेकर एक मकान के अंदर जा रहे हैं. ये जेल क्षमता से ज्यादा कैदी रखने, बीते एक महीने में 3 कैदियों की मौत और एक सजायाफ्ता कैदी को बिना आदेश छोड़ने को लेकर पहले से ही सुर्खियों में रहा है.

Intro:एंकर --
सतना केंद्रीय कारागार कैदियों को लेकर सुर्खियों में है । क्षमता से अधिक कैदियों वाली इस जेल में बीते एक महीने के अंदर 3 कैदियों की खुदखुसी के मामले में जहाँ न्यायिक जाँच चल  रही है ।वही हाल ही में एक सजा याफ्ता कैदी को आदेश मिले बगैर छोड़ देने का मामला सामने आया था ।लगातार जेल प्रशाशन की लापरवाहियों के बाद फिर एक मामला सामने आया है वो भी कैदियों के खुले आम अधिकारियो के बंगले में काम करने का ।कैदियों से काम लेने के इस वायरल वीडियो ने केन्द्रीय कारागार की सुरक्षा की पोल खोल दी है । वही अधिकारी इस वायरल वीडियो के बारे में सुनने की बात तो स्वीकार कर रहे है ।लेकिन ऐसे किसी वीडियो के होने से इनकार कर रहे है।


Body:Vo 1--
सतना केंद्रीय कारागार हमेशा ही सुर्खियों में रहा है ।जहाँ जेल में हाल ही में कैदियों की कई संदिगध मौत पर न्यायिक जांच चल रही है ।हाल ही में एक कैदी जेल प्रशाशन की लापरवाही के चलते रिहाई के आदेश के बिना छोड़ दिया गया था ।तो अब कैदियो के जेल से बाहर जेल कर्मचारियो के आवास में काम करने का मामला सामने आया है ।सी सी सड़क पर जहाँ किनारे मकान बने है ।एक दो नही बल्कि सात की संख्या में सफेद पोषाक में एक वर्दी धारी के साथ कैदी कही जाते दिख रहे है ।एक कैदी और एक वर्दी धारी आगे चल रहे है बाकी के 6 कैदी किसी बक्से नुमा समान को लेकर एक आवास में प्रवेश कर रहे है ।हैरत की बात है किसी न किसी मामले के सजा याफ्ता कैदी जेल की ऊंची दीवार में बंद होने के बजाय सड़क पर जाते दिख रहे ।बडा सवाल है खूंखार कैदियो को आखिर किसकी अनुमति से जेल की ऊंची दीवार के बाहर जाने दिया ।हालांकि जेल प्रशासन ऐसे किसी वीडियो की पुस्टि नही कर रहा है ।
Conclusion:Byte --
राज किशोर सिंह -- सहायक जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.