सतना। योग दिवस पर देश भर में शुरू हुए मेगा वैक्सीनेशन की शुरूआत को लेकर लोग तो उत्साहित हैं ही, लेकिन सतना जिले के स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिखाई दिए. इस उत्साह में वे कुछ ऐसा कर गए जो पूरे विभाग को ही शर्मसार कर गया. वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर महात्मा गांधी के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो भी रखी गई थी. इन तस्वीरों पर माल्यार्पण करके वैक्सीनेशन की शुरूआत होनी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के उत्साहित कर्मचारियों ने पीएम मोदी की तस्वीर पर भी न सिर्फ माला चढ़ा दी बल्कि श्रद्धांजलि देते हुए फोटो के सामने मोमबत्ती भी जला दी.
वैक्सीनेशन महाअभियान: 7 हजार सेंटर पर हर दिन 10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य
जोश में जब...होश खो बैठे स्वास्थ्यकर्मी
प्रदेश भर में वैेक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस महाअभियान की व्यवस्था बनाने में पूरा शासन-प्रशासन तीन दिन से लगा हुआ है. अभियान की शुरूआत के दौरान सतना के खूथी के सरकारी स्कूल में महाअभियान के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया था. यहां हुई पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो पर माला चढ़ाने और मोमबत्ती जलाने की घटना अब लोगों की बीच चर्चा का विषय बन गई है. हिन्दू मान्यता के मुताबिक किसी जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर माला चढ़ाना और फोटो के सामने मोमबत्ती जलाना वर्जित माना गया है. लेकिन यहां हुई इस घटना से सतना में चलाया जा रहा मैगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चर्चा में आ गया है. इस वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए सतना जिले में 247 टीकाकरण केंद्रों को सजाधजा कर तैयार किया गया है.