सतना। मंदाकिनी नदी के किनारे अवैध शराब बनाने का गोरखधंधा खूब फलफूल रहा है. सतना एसपी के निर्देश पर नयागांव पुलिस ने लोसरिया और क्वेटरा की घेराबंदी कर छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से 2 लाख की 2 हजार लीटर अवैध देशी शराब और जहरीला लहान बरामद किया.
पिछले दिनों सीमावर्ती उत्तर प्रदेश इलाके में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के चलते इलाके में समसनी फैली हुई थी. घटना की जानकारी लगते ही नयागांव पुलिस हरकत में आई और अवैध शराब के अड्डों पर योजनाबद्ध तरीके से छापेमार कार्रवाई की. हालांकि पुलिस के दबिश देते ही आरोपी मलखान निषाद और प्रेमचंद निषाद फरार हो गए. बता दें कि मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश का सरहदी इलाका होने के कारण आरोपी आसानी से भागने में सफल हो जाते हैं.
पुलिस ने जमीन में गड़े हुए देशी शराब के बड़े-बड़े ड्रम, महुआ, गुड़, नौसादर, यूरिया, धतुरे के बीज, निरमा डिटर्जेंट पाउडर और नीम की पत्तियां बरामद की, जो देशी शराब के नशे को बढ़ाने के साथ-साथ शराब को जहरीली भी बनाती है. पुलिस ने बताया कि लगभग 2000 लीटर देशी शराब और महुआ लहान बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके पर ही पूरी शराब सहित महुआ लहान को नष्ट कर दिया.