सतना/देवास/दमोह पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के चलते सतना की पुलिस लाइन में आज शहीद स्मृति दिवस पर शहीद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया, और शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. इसके अलावा हाल में ही शहीद हुए आरक्षक के परिवार को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.
मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना काल के दौरान शहीद हुए पुलिस के जवानों को याद किया गया, शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, और दो मिनट मौन धारण कर शहीदों को याद किया गया, साथ ही शहीदों को सलामी भी दी गई, इस मौके पर जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया, आयुक्त नगरनिगम अमनवीर सिंह, एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी हितिका वासल सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
देवास: पुलिस परेड ग्राउंड में शहीदों को श्रद्धांजलि
पुलिस शहीद दिवस पर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुए, देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे, इस दौरान शहीद पुलिस परिवार का सम्मान भी अधिकारियों द्वारा किया गया. प्रेस, पब्लिक और पुलिस के जवानों ने नम आंखों से शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी.
दमोह:पुलिस के शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में अमर जवान ज्योति के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, इस आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की विशेष मौजूदगी रही. आयोजन के दौरान जहां पुलिस जवानों को याद किया गया,
गौरतलब है कि देश की सीमा की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने की आपने कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन पुलिसकर्मियों के शौर्य और बलिदान का इतिहास भी किसी से कम नही हैं, कुछ ऐसा ही साल 1959 में हुआ था, जब पुलिस कर्मी पीठ दिखाने के बजाय चीनी सैनिकों की गोलियां सीने पर खाकर अपने प्राणों की आहुति दी थी, चीन के साथ देश की सीमा की रक्षा करते हुए पुलिस जवानों ने जो बलिदान दिया था, उनकी याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.