सतना: क्या आप भी अपने घर में ड्राइवर, नौकर या चपरासी रखते हैं, तो सावधान हो जाइए. जी हां हम आपको एक ऐसी घटना बता रहे हैं, जिसे देखकर और सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. मध्यप्रदेश के सतना जिले में 27 जनवरी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बगहा निवासी सविता खरे के साथ उसके घर में घुसकर चार आरोपियों ने मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा आज सतना पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया.
ड्राइवर ने दिया था घटना को अंजाम
दरअसल बगहा निवासी सविता खरे के घर बीते दिनों उसके दामाद के साथ कटनी से एक ड्राइवर आया हुआ था, जिसका नाम आशीष सिंह था, दामाद के साथ आने वाला ड्राइवर ने यह देखा कि 60 वर्षीय सविता खरे अपने घर में अकेली रहती हैं. इसके बाद ड्राइवर दामाद के साथ वापस कटनी लौट गया, और फिर सतना आकर सविता खरे के घर की रेकी की. इसके बाद 27 जनवरी को आरोपी ड्राइवर आशीष सिंह ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और हाथ पैर बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सभी आरोपी कटनी के निवासी हैं, पुलिस की टीमें लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई थी, पुलिस ने 4 आरोपियों सहित एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वृद्ध महिला के साथ लूट किए गए मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, सोने की नाक की कील, चांदी की पायल, नाक कान के सोने के टप्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है ।