ETV Bharat / state

सतना: युवक के हत्यारों को 72 घंटे में किया खुलासा - satna police

जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिले के चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने इस मामले का खुलासा 72 घण्टे के अंदर किया है. इस मामले के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है.

police-disclosed-murder-case-in-satna-in-72-hours
हत्या मामले में पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 6:20 PM IST

सतना। धार्मिक नगरी चित्रकूट के नयागांव थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग और जमीनी विवाद के चलते एक युवक को रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन सरेराह गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के आरोग्यधाम नई बस्ती की है, जहां गोली मारकर बल्लू खटिक नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नयागांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और इसमें अलग-अलग टीमें बनाकर छापामार कार्रवाई की जाने लगी, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले के फरार आरोपी संजय बाल्मीक (22 वर्ष), विकास कोरी (20 वर्ष) और एक नाबालिग की घेरा बंदी की गई, जिसके बाद आरोपियों को हनुमानधारा जंगल के नीचे बने रैनबसेरा से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग की गई बाइक, 12 बोर का कट्टा और 12 बोर का खोखा कारतूस जब्त कर लिया है. वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल द्वारा 72 घंटे में खुलासा करने वाली टीम की हौसला अफजाही की है, जिसके बाद टीम को 10 हजार के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

सतना। धार्मिक नगरी चित्रकूट के नयागांव थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग और जमीनी विवाद के चलते एक युवक को रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन सरेराह गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के आरोग्यधाम नई बस्ती की है, जहां गोली मारकर बल्लू खटिक नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नयागांव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया था, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और इसमें अलग-अलग टीमें बनाकर छापामार कार्रवाई की जाने लगी, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले के फरार आरोपी संजय बाल्मीक (22 वर्ष), विकास कोरी (20 वर्ष) और एक नाबालिग की घेरा बंदी की गई, जिसके बाद आरोपियों को हनुमानधारा जंगल के नीचे बने रैनबसेरा से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग की गई बाइक, 12 बोर का कट्टा और 12 बोर का खोखा कारतूस जब्त कर लिया है. वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल द्वारा 72 घंटे में खुलासा करने वाली टीम की हौसला अफजाही की है, जिसके बाद टीम को 10 हजार के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.