सतना। जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में रविवार शाम पुलिस ने बिना मास्क लगाए घुम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की. इस दौरान चालान नहीं कटवाने को लेकर एक दो पहिया वाहन चालक ने पुलिस के साथ बहस की जिसके बाद पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
रोको टोको अभियान के तहत कार्रवाई, प्रशासन ने किया 542 लोगों का चालान
- चालान होने के बाद भी मास्क नहीं
यह घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के बिरला रोड की है. जब पुलिस ने बिना मास्क पहले दो पहिया वाहन से जा रहे संतोष कुशवाहा नामक युवक को रोका और पुलिस ने मास्क न पहनने पर उसे चालानी रसीद कटवाने के लिए कहा. लेकिन युवक ने यह कहते हुए चालान से मना कर दिया कि उसका एक बार पहले सर्किट हाउस चौराहे पर चालान हो चुका है. हालांकि एक बार चालान कटवाने के बाद भी युवक ने मास्क नहीं पहना था. जिसके बाद युवक और पुलिस के बीच खूब बहस हुई और पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, इस घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने के बाद उन्होंने मामले को शांत कराया.