सतना। एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त वाहनों की नीलामी सतना पुलिस ने परेड ग्राउंड में की. पूरे प्रदेश में पहली बार ये कार्रवाई रीवा-सतना जिले में की गई. इसके तहत जल्द ही सीधी-सिंगरौली में भी यह कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डीआईजी अविनाश शर्मा, रीवा एसपी आबिद खान, सतना एसपी रियाज इकबाल सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
मादक पदार्थों में जब्त किए गए बाइक और फोर व्हीलर की नीलामी की गई. रीवा जिले में कुल 19 वाहन और सतना में 9 वाहनों की नीलामी की गई. दोनों ही जगहों से करीब 47.78 लाख रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ है.
पूरे मामले में डीआईजी अविनाश शर्मा ने बताया कि रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाले चार जिलों में एनडीपीसी एक्ट के तहत जब्त किए गए बाइक और फोर व्हीलर की नीलामी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में न्यायालय की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती. यह कार्रवाई पुलिस-प्रशासन के स्तर पर की जा सकती है. इसी तरह ये कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी.