ETV Bharat / state

PM Sabha In Satna: सतना में प्रधानमंत्री का हमला, कांग्रेस को बताया झूठ का गुब्बारा, बोले- जहां-जहां ये पार्टी गई तबाही लाई

Modi Said Congress Balloon Of Lies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सतना पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री का जोर-शोर से स्वागत किया गया. वहीं जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को झूठ का गुब्बारा बताया.

PM Sabha In Satna
पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 3:48 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 5:11 PM IST

सतना। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी में तुफानी दौरा लगातार जारी है. पीएम मोदी मतदान से पहले एक के बाद एक सभाएं करने एमपी आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री विंध्य के सतना पहुंचे. यहां पीएम मोदी हवाई पट्टी के सभा स्थल में जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस को झूठ का गुब्बारा बताया. जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की.

कांग्रेस को बताया झूठ का गुब्बारा: आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य दलों के बड़े दिग्गज नेता चुनावी मैदान पर दौरे कर रहे हैं. ऐसे में आज मध्य प्रदेश के सतना जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट के पास मौजूद सभा स्थल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील की. साथ ही प्रधानमंत्री कांग्रेस भी बरसे. उन्होंने कांग्रेस को झूठ का गुब्बारा और भ्रष्टाचारी बताया.

जहां कांग्रेस गई वहां तबाही लाई: पीएम मोदी ने अपने भाषण में सबसे पहले नल तरंग की वाद्य प्रस्तुति को सुना और उसके बाद अपने भाषण को शुरूआत की. पीएम ने कहा की इस बार मध्यप्रदेश का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प है. यह चुनाव माता-बहने तय करेंगी. चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है. आप जानते ही है कि गुब्बारे की हवा निकलते क्या होता है. जहां-जहां कांग्रेस आई वहां तबाही लाई. कांग्रेस के पास मध्यप्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है. जनता से कांग्रेस को हटाने की अपील की.

  • "अकौआ से हाती नईं बंदत"

    जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां- वहां तबाही लाई।

    कांग्रेस के पंजे का इस्तेमाल सिर्फ गरीबों का हक छीनने के लिए किया जाता है।

    - प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #MPWithModiJi pic.twitter.com/ynLcPY51xC

    — BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी को मोदी की गारंटी: प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने थके हारे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. जिसमें कांग्रेस को एमपी में युवाओं को कोई भविष्य नहीं दिख रहा. इसीलिए एमपी को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. ये मोदी है, जिसने 4 करोड़ घर बनाए, लेकिन खुद के लिए घर नहीं बनाया. अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर से पूरे देश में खुशी की लहर है. हम 4 करोड़ गरीबों के घर भी इसी भक्ति से बनाते हैं, जिन्हें अभी घर (PM आवास) नहीं मिला है. उन्हें मोदी की गारंटी है कि उनका घर भी बनेगा. 3 दिसंबर को सरकार वापसी पर पीएम आवास का काम तेजी से शुरू होगा. आज विश्व में चारों तरफ बम-बंदूकों की आवाज सुनाई दे रही है. मानवता के लिए भारत आज दुनिया में अपने विचार का प्रभाव पैदा करने का प्रयास कर रहे है.

यहां पढ़ें...

एक दिन में मोदी की कई सभाएं: बता दें पीएम मोदी सतना के बाद छतरपुर और नीमच में भी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं 15 दिन में मोदी दूसरी बार सतना आए हैं. एक हफ्ते में उनका यह पांचवां एमपी दौरा है. सतना जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने पीएम का फूल-माला से स्वागत किया. मां शारदा की प्रतिमा चित्र स्वरूप भेंट की. वहीं पीएम ने पीठ थपथपाकर सांसद को दुलारा.

सतना। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी में तुफानी दौरा लगातार जारी है. पीएम मोदी मतदान से पहले एक के बाद एक सभाएं करने एमपी आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री विंध्य के सतना पहुंचे. यहां पीएम मोदी हवाई पट्टी के सभा स्थल में जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस को झूठ का गुब्बारा बताया. जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की.

कांग्रेस को बताया झूठ का गुब्बारा: आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य दलों के बड़े दिग्गज नेता चुनावी मैदान पर दौरे कर रहे हैं. ऐसे में आज मध्य प्रदेश के सतना जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट के पास मौजूद सभा स्थल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील की. साथ ही प्रधानमंत्री कांग्रेस भी बरसे. उन्होंने कांग्रेस को झूठ का गुब्बारा और भ्रष्टाचारी बताया.

जहां कांग्रेस गई वहां तबाही लाई: पीएम मोदी ने अपने भाषण में सबसे पहले नल तरंग की वाद्य प्रस्तुति को सुना और उसके बाद अपने भाषण को शुरूआत की. पीएम ने कहा की इस बार मध्यप्रदेश का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प है. यह चुनाव माता-बहने तय करेंगी. चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है. आप जानते ही है कि गुब्बारे की हवा निकलते क्या होता है. जहां-जहां कांग्रेस आई वहां तबाही लाई. कांग्रेस के पास मध्यप्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है. जनता से कांग्रेस को हटाने की अपील की.

  • "अकौआ से हाती नईं बंदत"

    जहां-जहां कांग्रेस आई, वहां- वहां तबाही लाई।

    कांग्रेस के पंजे का इस्तेमाल सिर्फ गरीबों का हक छीनने के लिए किया जाता है।

    - प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #MPWithModiJi pic.twitter.com/ynLcPY51xC

    — BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी को मोदी की गारंटी: प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने थके हारे प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. जिसमें कांग्रेस को एमपी में युवाओं को कोई भविष्य नहीं दिख रहा. इसीलिए एमपी को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. ये मोदी है, जिसने 4 करोड़ घर बनाए, लेकिन खुद के लिए घर नहीं बनाया. अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर से पूरे देश में खुशी की लहर है. हम 4 करोड़ गरीबों के घर भी इसी भक्ति से बनाते हैं, जिन्हें अभी घर (PM आवास) नहीं मिला है. उन्हें मोदी की गारंटी है कि उनका घर भी बनेगा. 3 दिसंबर को सरकार वापसी पर पीएम आवास का काम तेजी से शुरू होगा. आज विश्व में चारों तरफ बम-बंदूकों की आवाज सुनाई दे रही है. मानवता के लिए भारत आज दुनिया में अपने विचार का प्रभाव पैदा करने का प्रयास कर रहे है.

यहां पढ़ें...

एक दिन में मोदी की कई सभाएं: बता दें पीएम मोदी सतना के बाद छतरपुर और नीमच में भी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं 15 दिन में मोदी दूसरी बार सतना आए हैं. एक हफ्ते में उनका यह पांचवां एमपी दौरा है. सतना जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने पीएम का फूल-माला से स्वागत किया. मां शारदा की प्रतिमा चित्र स्वरूप भेंट की. वहीं पीएम ने पीठ थपथपाकर सांसद को दुलारा.

Last Updated : Nov 9, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.