सतना। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने सतना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. कोरोना काल में अस्पतालों में खून की कोई कमी ना हो यही सोचकर रक्तदान किया गया. इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने इस शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान किया.
क्षत्रिय समाज के युवाओं ने महाराणा प्रताप की जयंती पर इकट्ठा होकर रक्त शिविर का आयोजन किया. रक्त शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि सतना जिला अस्पताल में रक्त की कमी आ चुकी थी. जिसकी सूचना युवाओं को मिली. जिसके बाद क्षत्रिय समाज के सैकड़ों युवाओं ने रक्त शिविर के माध्यम से रक्तदान किया. देश में कोरोना वायरस की वजह से लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. ना ही कोई संगठन अपना प्रदर्शन कर पा रहा है. ऐसे में जिला अस्पताल में रक्तदान करने वाले समाजसेवियों की कमी आ चुकी है. जिसकी सूचना क्षत्रिय समाज के युवाओं को मिली.
इन युवाओं ने सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा होकर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया. सभी समाजसेवियों से भी अपील की है कि हर व्यक्ति आगे आकर समाज की जरूरतों को पूरा करे.