सतना। जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मैहर जनपद सीईओ आरएन सिंह और अमरपाटन जनपद लेखापाल अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. दोनों ही अधिकारियों ने आदर्श आचार संरिता का उल्लघंन किया था, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी.
गौरतलब है की कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ राजेंद्र सिंह सतना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने गृह ग्राम अमरपाटन में बीते दिन होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इसमें आदर्श आचार संहिता लगे होने के बावजूद मैहर जनपद सीईओ आरएन सिंह और अमरपाटन जनपद लेखापाल अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी अपने कर्मचारियों के साथ शामिल हुए थे, जो खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन है.
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिस पर डॉक्टर राजेंद्र सिंह की सियासी होली मे शामिल होने वाले दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं.