सतना। देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं. इस महामारी के चलते सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर उतरकर पूरी मुस्तैदी के साथ शराब दुकानें बंद कराई. साथ ही बाहर बेवजह घूमने वाले लोगों को भी सख्त हिदायत दी.
ओपन जेल बनाया गया
इस मामले पर सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर की दुकानों को बंद करने के लिए सख्त निर्देश है. जो भी उसका उल्लंघन करते पाया जाएगा, उसकी दुकानें सीज कर दी जाएगी. इसके अलावा मास्क न लगाने वाले लोगों के लिए शहर में ओपन जेल भी बना दिया गया है.
कारोबार पर पड़ रहा असर, लॉकडाउन कोई हल नहीं
एडिशनल एसपी सुरेंद्र जैन ने बताया कि नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. हर एक थाने से पांच-पांच टीमें शहर में भ्रमण कर रही हैं, ताकि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकें.