सतना। सतना जिले के बिरसिंहपुर पाली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां शुक्रवार को कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. जिनमें से दो नगर पालिका परिषद पाली में कार्यरत कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक मरीज जेल में बंद कैदी है. इसके अलावा नौरोजाबाद क्षेत्र से 3 मरीज मिले हैं.
नगर पालिका परिषद में कार्यरत दोनों कर्मचारी बीते दिन अपने घर सागर और छतरपुर गए हुए थे. जहां से वापस आने के बाद दोनों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सीएमओ आभा त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य बाजार मार्ग में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जो अभी जेल में बंद है. मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके घर और दुकान साथ ही थाना भी सील कर दिया गया है. बीते दिन यह मरीज गिरफ्तारी के पूर्व तहसील व एसडीएम कार्यालय गया हुआ था, जिससे दोनों कार्यालय तीन दिन के लिए सील कर दिए गए हैं. एसडीएम नेहा सोनी ने बताया कि आगामी दो दिन अवकाश के बाद सोमवार से कार्यालय सामान्य रूप से संचालित रहेगा.