सतना। मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. शुक्रवार दिनभर प्रदेश में तेज गति से हवाएं चलती रही, मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर पहुंचेगा. इसके बाद 23 जनवरी के बीच इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर दिखाई देगा, जिससे बादल और बूंदाबांदी के आसार बनेंगे. वहीं सतना जिले में शनिवार को मौसम का अचानक से मिजाज बदल गया. यहां तेज बारिश हुई.
बारिश से किसानों के चेहरे खिले: सतना में शनिवार को मौसम का मिजाज बदलने से अचानक सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हुई. तेज ठंड के बीच सुबह से ही मावठे की बारिश होने लगी. शुरुआत बूंदाबांदी से हुई, इसके बाद बारिश तेज हो गई. आम लोगों के लिए यह बारिश मुसीबत लेकर आई, लेकिन किसानों के चेहरे इस बारिश से खिल उठे. उनका कहना है कि यह बारिश रबी की फसलों के लिए अमृत समान है. बेमौसम बारिश से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, और ठंड में बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. बेमौसम बारिश बीमारी के लिए एक बड़ा खतरा होता है.
MP Weather Today: फिर आफत बरसाएगी सर्दी! जानें कब तक जारी रहेगा ठंड का कहर..
किसानों ने बारिश को बताया अमृत: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मध्यप्रदेश के चंबल अंचल में बारिश के आसार 23 से 28 जनवरी तक दिखाई देगा. वहीं सतना में शनिवार को हुए बारिश पर किसानों का कहना है कि, तिलहनी फसलों के लिए यह बारिश अमृत के समान है. तिलहनी फसलों के साथ ही गेहूं, राई, चना, अरहर, मूंग जैसी फसलों को भी इस पानी से फायदा होगा. बारिश के बाद खेतों में खाद की डिमांड बढ़ जाएगी और बारिश थमते ही सभी फसलों में खाद डालना शुरू कर दी जाएगी.
कई जिलों में हो सकती है बारिश: मौसम वैज्ञानिक आरके श्रीवास्तव की माने तो सतना जिले में ठंड का पारा वर्तमान समय में 9 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं इस ठंड की शनिवार को पहली बारिश की शुरुआत हुई. विगत आने वाली दिनांक 28 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसमें रीवा, सतना, ग्वालियर, जबलपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. किसानों के लिए यह बारिश बहुत ही लाभदायक है. वर्तमान समय में किसानों की तिलहनी फसलों में यह अमृत समान है.